24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीबी से तंग आकर 3 माह की बच्ची को बेचा

- पूरे पैसे नहीं मिलने पर दलाल से उलझी, खुली पोल

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

गरीबी से तंग आकर ३ माह की बच्ची को बेचा

- बच्ची के एवज में दलाल ने 50 हजार रुपए लिए थे, पर उसे मात्र 30 हजार रुपए दिए थे


कूचबिहार . कूचबिहार के 18 नम्बर वार्ड के बांधेर पाड़ा में गरीबी से तंग आकर एक महिला ने अपनी चौथी संतान को बेच दिया। पूरे पैसे नहीं मिलने पर दलाल से महिला उलझ पड़ी। शोरगुल होने पर महिला की सारी पोल खुल गई। पुलिस ने स्वत: मामला दायर कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार लखी राय स्कूल में रसोई बनाने का काम करती थी। उसका पति पेशे से मजदूर है। उसकी चार संतान है जिनमें तीन बेटी और एक बेटा है। सबसे छोटी सन्तान तीन महीने की है। बेटी को उसने नि:सन्तान दम्पती को बेच दिया। इस काम के लिए एक दलाल से सम्पर्क किया था। महीने भर से ऊपर हो जाने पर भी इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी। गुरुवार सुबह बच्ची को टीका लगवाने दम्पती एमजेएन अस्पताल पहुंचे थे। तब लखी को पता चला कि बच्ची के एवज में दलाल ने 50 हजार रुपए लिए थे, पर उसे मात्र 30 हजार रुपए दिए थे। शोरगुल होने पर लोगों को बच्ची के बेचने की बात समझ में आई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

न्यूटाउन के गोदाम, घरों में आग
न्यूटाउन . न्यूटाउन के गौरांगनगर स्थित एक गोदाम में गुरुवार की रात आग लग गई। आग फैल कर पास के दो घरों तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। धुंए के कारण कई लोग बीमार भी पड़ गए। रात को डेढ़ बजे के करीब एक विज्ञापन कंपनी के गोदाम में रखी प्रचार सामाग्री में आग लग गई। दमकल को सूचना दी गई। दमकल की तीन गाडि़यों के साथ पहुंचे विभागीय कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। धुवें से काफी लोग बीमार पड़ गए।