31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरा करियर खराब करने की कोशिश-बैशाखी

- बैशाखी ने शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पर लगाया आरोप- शिक्षा मंत्री ने कहा बेबुनियाद बातों से भ्रम न फैलाए

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

मेरा करियर खराब करने की कोशिश-बैशाखी

कोलकाता
राज्य के प्रभावशाली मंत्री के निर्देश पर राजनीतिक प्रभाव से मेरा करियर खराब करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन ऐसा होने से पहले मैं खुद ही इस पद से इस्तीफा देना चाहती हूं। बुधवार को मिलि-अल-अमीन कॉलेज की प्रभारी प्राध्यापिका बैशाखी बंद्योपाध्याय ने राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पर आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को वे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंंप सकती हैं। बैशाखी का आरोप है कि उनके कॉलेज के रजिस्टर में लिख दिया गया है कि वे अब कॉलेज के किसी भी जिम्मेदारी पर अधिकार नहीं रखती है। इसके साथ बुधवार सुबह उन्हें उच्च शिक्षा विभाग से फोन किया गया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उन्हें फोन किया गया है। कॉलेज की एक दूसरी शिक्षिका ने ऐसा काम किया है। बैशाखी का आरोप है कि यह सब शिक्षामंत्री पार्थ की शह पर हो रहा है। बैशाखी ने कहा कि गत २३ जुलाई को शिक्षा मंत्री स्वयं उनके घर गए थे। तभी कॉलेज की घटनाओं को लेकर उन्होंने मंत्री से इस्तीफे क ी पेशकश की थी पर उन्होंने कहा था कि हम तुम्हारी नौकरी पर कोई आंच आने नहीं देंगे। लेनिक उसके बाद ही रजिस्ट्रर पर लिखा जाना ,उच्च शिक्षा विभाग से फोन आना यह सब क्या है। अगर उन्हें हटाए जाने की योजना है तो वो खुद ही इस्तीफा दे देंगी। उन्होंने कहा कि वे इसी मंच से अपील करती हूं कि जिस दीदी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) सबको देख रही हैं वे इस मामले को भी देखें।

शिक्षा मंत्री ने कहा, गुमराह न करें

शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बैशाखी के इस आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षामंत्री के तौर पर वे सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं की तरह बैशाखी की भी श्रद्धा करते हैं। इसके साथ ही वे जो आरोप लगा रही हैं वे इसे साबित कर सकती हैं। उन्हें क ॉलेज में प्रभारी बनाया गया है वे खुद सक्षम हैं। रही बात शोभन चटर्जी के राजनीति में वापस आने की तो वे आज भी पार्षद व पार्टी के नेता है। वे मेरे छात्र जीवन के मित्र हैं। इसके साथ बैशाखी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम न लें तो ज्यादा अच्छा है। इससे मुख्यमंत्री का सम्मान नष्ट हो रहा है।