20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता में भिड़े छात्र परिषद के दो गुट

छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर मंगलवार को महाजाति सदन छात्र नेताओं के अखाड़े में तब्दील हो गया।

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

कोलकाता में भिड़े छात्र परिषद के दो गुट

- देखते रह गए केंद्रीय व प्रदेश के नेता

कोलकाता.

प्रदेश कांग्रेस का छात्र संगठन छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर मंगलवार को महाजाति सदन छात्र नेताओं के अखाड़े में तब्दील हो गया। सभा में पहले कौन बोलेगा और किसके नामों की घोषणा पहले होगी, इसे लेकर संगठन के दो गुट आपस में भिड़ गए। प्रदेश छात्र परिषद के अध्यक्ष सौरभ प्रसाद और छात्र नेता अघ्र्य गण के बीच हाथापाई तक हो गई। ऐसा तब हुआ जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद अधीर रंजन चौधरी वक्तव्य रखने के लिए उठे थे। उस वक्त मंच पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा बंगाल के प्रभारी सांसद गौरव गोगोई सहित पार्टी के कई विधायक मंच पर उपस्थित थे। अधीर उग्र कार्यकर्ताओं को शांत रहने की बार बार अपील करते रहे।
तृणमूल की हिंसा के मुकाबले का आह्वान-

छात्र परिषद की सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी ने पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए छात्रों और युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की हिंसा से बंगाल को मुक्त कराना है। उन्होंने भ्रष्टाचार में फंसी भाजपा के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संदेशों को जन-जन पहुंचाने का आग्रह किया। लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए छात्रों और युवाओं की मोर्चाबंदी पर उन्होंने जोर दिया। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव गोगोई ने कांग्रेस को मजबूत बनाने में छात्र संगठन की अहम भूमिका होना बताया है। उनके अनुसार छात्रों और युवाओं के बिना आंदोलन नहीं हो सकता। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रो. प्रदीप भट्टाचार्य ने भी छात्रों को सम्बोधित किया।

सोमनाथ चटर्जी के परिजन से मिले गोगोई-

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा बंगाल के प्रभारी सांसद गौरव गोगोई मंगलवार की शाम पूर्व लोकसभा अध्यक्ष दिवंगत सोमनाथ चटर्जी के परिजनों से मिले। गोगोई प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ दक्षिण कोलकाता के ढाकुरिया स्थित चटर्जी के आवास पर पहुंचे। गोगोई पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के संदेश से चटर्जी के परिजनों को अवगत कराया। कांग्रेस महासचिव करीब आधे घंटे तक सोमनाथ के आवास पर रहे। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. ओमप्रकाश मिश्र, विधायक फिरोजा बेगम, अनुपम घोष, निलय प्रामाणिक सहित कई अन्य नेता थे।