13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पराबैंगनी किरणों से फिल्टर होगा पानी, आईआईटी खडग़पुर ने विकसित की परियोजना

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खडग़पुर ने पश्चिम मिदनापुर जिले के पोरापारा में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने वाली एक समुदाय समर्थित एक परियोजना विकसित की है।

2 min read
Google source verification
kolkata West Bengal

पराबैंगनी किरणों से फिल्टर होगा पानी, आईआईटी खडग़पुर ने विकसित किया तकनीकी

कोलकाता

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खडग़पुर ने पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के पोरापारा में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने वाली एक समुदाय समर्थित एक परियोजना विकसित की है। यहां पानी को पराबैंगनी किरणों से कई चरणों में फिल्टर कर पीने योग्य बनाया जाएगा। इस सुविधा केंद्र के जरिए 60 परिवारों को रोजाना करीब 1,000 लीटर शुद्ध पेयजल मिलेगा। वह मात्र एक रुपए की कीमत पर। संस्थान की ओर से बताया गया कि खडग़पुर के ग्रामीण विकास केंद्र के डॉक्टर सोमनाथ घोषाल ने पूरी तरह स्वचालित पेयजल सुविधा केंद्र स्थापित किया है। इसके लिए जमीन गांववालों ने नि:शुल्क उपलब्ध करायी थी जबकि आईआईटी खडग़पुर ने इसके ढांचे का निर्माण किया और पूरी परियोजना का खर्च उठाया। घोषाल ने कहा कि इस तरह की स्वप्रबंधन वाली जल शुद्धिकरण इकाईयों के रख-रखाव में ज्यादा खर्च नहीं आता। निवेश भी मात्रं एक बार ही निवेश करना होता है। यह निवेश निजी एवं सार्वजनिक कंपनियों के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) की गतिविधियों का हिस्सा हो सकता है।

--------------

भारत-बांग्लादेश सीमा से 3.15 लाख के चांदी के जेवरात जब्त

कोलकाता
बीएसएफ साउथ फ्रंटियर के 113 बटालियन के जवानों ने नदिया जिले के कालीबाग सीमा चौकी क्षेत्र से मंगलवार को 3 लाख 15 हजार रुपए मूल्य के चांदी के जेवरात जब्त किया। हालांकि इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार जवानों ने दोपहर में दो लोग हाथ में थैला लिए सीमा की ओर जाते हुए देखा। जवानों ने पीछा किया तो वे थैला फेंक कर भाग निकले। तलाशी में बैग से 7.5 किलोग्राम वजन के चांदी के जेवरात मिले। बीएएसएफ ने जब्त चांदी को कस्टम्स के हवाले कर दिया है। कस्टम्स मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों चांदी के जेवरात बांग्लादेश तस्करी करने की फिराक में थे। बीएसएफ साउथ फ्रंटियर के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा के नजदीक से चालू वर्ष में अब तक 91.288 किलोग्राम वजन के चांदी का जेवरात जब्त किया है। जब्त जेवरातों की कीमत 34 लाख 24 हजार 149 रुपए आंकी जा रही है। चांदी के जेवरात तस्करी के आरोप में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।