
पश्चिम बंगाल बोर्ड के अंतर्गत स्कूलों में नहीं देनी होगी कक्षा 6 से 6 की परीक्षा
कोलकाता
कोरोना महामारी को देखते हुए बंगाल में छठी से लेकर नौवीं कक्षा तक के छात्रों को बिना परीक्षा के ही पास किया जाएगा। कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। छठी से लेकर नौवीं कक्षा तक के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का कहना है कि छठी से लेकर नौवीं तक के छात्रों को इस साल बिना किसी परीक्षा या मूल्यांकन के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। शिक्षा विभाग का कहना है कि जब भी स्कूल खुलेंगे और कक्षाओं का संचालन होगा अध्यापकों को नई कक्षा के पाठ्यक्रम को शुरू करने से पहले पिछली कक्षा के सिलेबस को रिवाइज कराना होगा। इस साल दसवीं कक्षा में प्रवेश के लिए कोई सेलेक्शन टेस्ट भी नहीं होगा। बोर्ड ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे विद्यार्थियों को क टेस्ट के माध्यम तैयारी कराते रहें हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से इस साल मार्च से स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं और छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए ही शैक्षणिक वर्ष 2020-2021के सिलेबस को पूरा किया जा रहा है। हालांकि, कई राज्यों ने नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोला है। स्कूल जाने के लिए विद्यार्थियों से अभिभावकों की सहमति अनिवार्य तौर पर मांगी गई है।
Published on:
09 Dec 2020 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
