
बंगाल में लागू अघोषित आपातकाल -दिलीप घोष
कोलकाता
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति होने का आरोप लगाया। दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने दिलीप घोष पर गुण्डों की भाषा बोलने का आरोप लगाया।
दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने बंगाल में अघोषित आपातकाल लागू कर रखा है। राज्य में लोगों से उनके लोकतांत्रिक अधिकार छीने जा रहे हैं। वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से देश में आपातकाल लागू किए जाने के 4३ साल पूरा होने के मौके पर कोलकाता के मेओ रोड स्थित गांधी मूर्ति के पास आयोजित धरने में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा सहित अन्य नेता उपस्थित थे। घोष ने कहा कि आम लोगों पर अत्याचार हो रहा है। पुलिस लोगों की शिकायतें दर्ज नहीं कर रही है। जो स्थिति आपातकाल के समय देश में थी वैसी ही स्थिति बंगाल में है। पंचायत चुनाव में लोगों को वोट देने नहीं दिया गया है। तृणमूल कांग्रेस बंगाल से विपक्ष को मिटाने के लिए हर तरह से प्रयास कर रही हैं। भाजपा नेताओं की हत्या करवा रही है। जब तक बंगाल को तृणमूल के कुशासन से मुक्त नहीं कर देते तब तक भाजपा लोकतांत्रिक लड़ाई जारी रखेगी। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बहुत से तृणमूल कांग्रेस के नेता भाजपा के संपर्क में हैं और वे भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। 30 जून के बाद तृणमूल कांग्रेस के सभी बड़े नेता बीमार पड़ जाएंगे। दूसरी ओर पार्थ चटर्जी ने दिलीप घोष पर गुण्डों जैसे बात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिलीप घोष मानसिक तौर से बीमार है। इस लिए वे लोग उन्हें महत्व नहीं दे रहे हैं। पुलिस और डीएम को मारने-पीटने और एनकाउंटर करने की बात कर रहे है। यह अराजनीतिक बयान है। ऐसी बातें गुण्डे करते हैं।
Published on:
26 Jun 2018 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
