
हावड़ा ब्रिज पर नाका जांच की वीडियो रिकॉर्डिंग
हावड़ा ब्रिज पर नाका जांच की वीडियो रिकॉर्डिंग
कोलकाता
कोलकाता उत्तर व कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट के मतदान के दिन रविवार को पूरा महानगर की सडक़ें सुनसान रही। सडक़ें खाली रही। एक दुक्का पुलिस के वाहन गश्त लगाते नजर आए। सडक़ों पर एक दुक्का बस, टैक्सी, ऑटो, दिखे पर उनमें यात्रियों की संख्या कम रही। रविवार के दिन ऐसे भी महानगर में वाहनों की संख्या कम होती है। कोलकाता उत्तर व कोलकाता दक्षिण लोकसभा का चुनाव रविवार को होने के कारण हावड़ा की ओर से आने वाले वाहनों की पूरी तलाशी लेने के बाद रवाना किया गया। इस तलाशी की पूरी रिकार्डिंग की गई। इसमें कोलकाता पुलिस व चुनाव से संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। दो दर्जन पुलिस वाले पूरी मुश्तैदी के साथ डटे रहे। हावड़ा ब्रिज पर वाहनों की जांच वीडियो रिकार्डिग की गई। पुलिस का कहना है कि कोलकाता में चुनाव के कारण ही जांच तेजी लाई गई है।
Published on:
19 May 2019 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
