
कक्षा में अश्लील हरकत: 6 विद्यार्थियों को स्कूल से निकाला
कक्षा में अश्लील हरकत: 6 विद्यार्थियों को स्कूल से निकाला
हावड़ा के शिवपुर के स्कूल का मामला
हावड़ा
सिलीगुड़ी के एक स्कूल में क्लास में छात्रों के अश£ील नृत्य का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ठीक उसके चंद दिनों बाद हावड़ा के शिवपुर में भी ऐसा ही मामला मंगलवार को सामने आया। मामले में तीन छात्रों व तीन छात्राओं को स्कूल प्रबंधन की ओर से ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) दे दिया गया। शिवपुर के बी ई कालेज मॉडल स्कूल में तीन छात्र-छात्राओं को कक्षा में आश£ील आचरण करने के मामले में ट्रांसफर सर्टिफिकेट दे दिया गया। तीन छात्र व तीन छात्राओं की आश£ील हरकत(चुंबन) की तस्वीरे कक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। इस हरकत की खबर पहले कक्षा की अन्य छात्र छात्राओं ने शिक्षिक को दी थी। उसके बाद ही स्कूल प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरा में कैद इन तस्वीरों की जांच की। उसी आधार पर २५ दिसम्बर २०१८ को स्कूल की संचालन कमेटी और शिक्षकों के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई। उसी बैठक में इस बात पर आम सहमति बनी कि इनको स्कूल से निकाल दिया जाए। मंगलवार को स्कूल प्रबंधन ने इनके अभिभावकों को बुलाकर टीसी थमा दिया। उन्हें इनकी कक्षा में की गई करतूतों वाले फुटेज भी दिखाया गया। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि यह घटना अक्टूबर २०१८ में घटी थी। तीन छात्र और तीन छात्राओं ने स्कूल की कक्षा में एक दूसरे का चुंबन लिया था। इस हरकत की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई थी। उस समय स्कूल की परीक्षा के कारण स्कूल प्रबंधन ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की थी। परीक्षा खत्म होने के बाद इस मामले को लेकर एक बैठक की गई। उस बैठक में संचालन समिति व स्कूल के शिक्षक ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि इनको स्कूल से निकाल दिया जाए। इसकी वजह से स्कूल की बदनामी हुई है। इसलिए इनपर कार्रवाई के तहत उनके अभिभावकों को बुलाकर उनके सामने ही इनको ट्रांसफर सर्टिफिकेट दे दिया गया। छात्र छात्राओं का भविष्य को देखते हुए इनमें इनमें दो छात्र- दो छात्राएं दूसरे स्कूल में दाखिला ले लिया जबकि एक छात्र-छात्रा ने अभी तक कहीं दाखिला नहीं लिया है।
Published on:
23 Jan 2019 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
