5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेलूरमठ में अध्यक्ष व महाराज से नहीं मिल पाएंगे दर्शनार्थी

बेलूरमठ में अध्यक्ष व महाराज से नहीं मिल पाएंगे दर्शनार्थी

less than 1 minute read
Google source verification
बेलूरमठ में अध्यक्ष व महाराज से नहीं मिल पाएंगे दर्शनार्थी

बेलूरमठ में अध्यक्ष व महाराज से नहीं मिल पाएंगे दर्शनार्थी

बेलूरमठ में अध्यक्ष व महाराज से नहीं मिल पाएंगे दर्शनार्थी

- 14 अप्रेल तक भोग वितरण और नरनारायण सेवा बंद

हावड़ा
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बेलूर मठ ने सतर्कता बरतने का फैसला किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेलूर मठ में प्रतिदिन वितरित होने वाले भोग और नरनारायण सेवा को 14 अप्रेल तक बंद कर दिया। बेलूरमठ के अध्यक्ष व महाराज से मिलने वाले दर्शनार्थियों पर भी रोक लगा दी गई। इसके साथ ही मंत्र दीक्षा को भी रोक दिया गया है। बेलूरमठ मेंं दर्शनार्थियों का प्रवेश जारी रहेगा। इस पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है। प्रतिदिन शाम को होने वाली संध्या आरती में हिस्सा लेने वालों को नियंत्रण किया गया और उन्हें बैठने की अनुमति नहीं होगी। पहले जैसे दर्शनार्थी बैठकर आरती का आनंद नहीं उठा पाएंगे। बेलूरमठ में अतिथि निवास को भी बंद कर दिया गया है। बेलूर मठ में प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शनार्थी आते हैं। प्रतिदिन बेलूरमठ जाने वाले भक्त भोला प्रसाद ने बताया कि मठ में भीड़ पहले से कम है।

इनका कहना है
कोरोना वायरस को लेकर सतर्कतामूलक कदम उठाए गए हैं। बेलूरमठ में हजारों की संख्या में भक्त आते हैं। उनकी सुरक्षा को देखते हुए हमने एहतियात के तौर पर कुछ कदम उठाए हैं।

स्वामी सुबीरानंद महाराज, महासचिव, बेलूरमठ