24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के कारण रास्ता खाली, ज्वेलरी दुकान खोलने के लिए समय बदलने की मांग

दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक इनका समय बांधा गया है। और इस समय को लेकर सोना व्यापारी मुश्किल में हैं। गर्मी में लगभग सुनसान इलाकों की दुकानों में डकैती का खतरा मंडरा रहा है। इसलिए उन्होंने दुकान खोलने की समय सीमा बदलने का अनुरोध किया है।

2 min read
Google source verification
कोरोना के कारण रास्ता खाली, ज्वेलरी दुकान खोलने के लिए समय बदलने की मांग

कोरोना के कारण रास्ता खाली, ज्वेलरी दुकान खोलने के लिए समय बदलने की मांग


कोलकाता
कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के कारण रास्ते खाली व सुनसान है। ऐसे में सोने की दुकान खोलने से लूटे जाने की आशंका होने पर व्यापारी भयभीत है। ऐसे में वे दुकान खोलने के समय में बदलाव चाहत है। व्यापारी
कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए राज्य सरकार के सख्त प्रतिबंध राज्य में व्यावहारिक रूप से लॉकडाउन का माहौल है।सोने के कारोबारियों को रोजी-रोटी के लिए दिन में तीन घंटे अपनी दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है। पूरे राज्य में सिर्फ बड़ा बाजार ही नहीं बल्कि ज्वैलरी स्टोर खुले हैं। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक इनका समय बांधा गया है। और इस समय को लेकर सोना व्यापारी मुश्किल में हैं। गर्मी में लगभग सुनसान इलाकों की दुकानों में डकैती का खतरा मंडरा रहा है। इसलिए उन्होंने दुकान खोलने की समय सीमा बदलने का अनुरोध किया है।
राज्य में फिलहाल सभी सार्वजनिक परिवहन बंद हैं। खरीदार भी बहुत ही नगण्य है। इसके अलावा दोपहर में सुनसान है। इस मौके से सोने की दुकानों में लूट का खतरा देखा जा रहा है।
विभिन्न कारणों से सुनारों ने दुकानों के खुलने के समय में बदलाव के लिए राज्य सरकार से संपर्क किया है। इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव अलपन बनर्जी को पहले ही पत्र भेजा जा चुका है। सोने के व्यापारियों से अनुरोध है कि वे अपनी दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक या सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलना चाहते है। उस समय बैंक खुला रहता है। इस समय भी लोग सड़कों पर नजर आते है। उनका दावा है कि सिर्फ कोलकाता में ही नहीं, गांवों में सोने की कई छोटी दुकानें हैं जो दहशत में दुकानें खोलने से डर रहे हैं। इसलिए वे समय में बदलाव की मांग कर रहे हैं ताकि वे दुकानें खोल सकें।
बंगाल गोल्डस्मिथ्स एसोसिएशन ने अनुरोध किया है कि अगर सोने-चांदी और अन्य आभूषणों की दुकानों को बैंक की तर्ज पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक या सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहने दिया जाता है, तो छोटे और मध्यम दुकानदारों और व्यापारियों को बहुत फायदा होगा। ट्रांजैक्शन को लेकर गोल्ड ट्रेडर्स का बैंक से संबंध होता है। इसलिए यदि सरकार इन दो अवधियों के दौरान किसी भी समय दुकानें खोलने की अनुमति देती है, तो हजारों सुनार अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ कर पाएंगे।