
exam result on patrika .com
कोलकाता
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद की ओर से माध्यमिक परीक्षा 2015 के नतीजे शुक्रवार सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे। पर्षद के चेयरमैन कल्याणमय गांगुली पर्षद कार्यालय में नतीजों की जानकारी संवाददाताओं को देंगे। उन्होंने बताया कि इस बार 10,35,930 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। इनमें लड़क ों की संख्या 4,42,716 तथा लड़कियों की संख्या 4,96,143 है। पूरे राज्यभर में कुल 2734 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा 23 फरवरी से शुरू हुई थी तथा 4 मार्च को खत्म हुई थी। परीक्षार्थी सुबह 10 बजे से राजस्थान पत्रिका की निम्न वेबसाइट पर रिजल्ट जान सकते हैं।
results.patrika.com
patrika.com
rajasthanpatrika.com
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
