
WEST BENGAL -जश्ने-आजादी का महानगर में छाया जुनून
BENGAL NEWS-कोलकाता। 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर महानगर में जश्ने-आजादी का जुनून साफ नजर आया। वैश्विक महामारी कोरोना के खौफ दरकिनार कर उमंग-उत्साह से लोगों ने शनिवार रात तक जमकर तिरंगे खरीदे। चाहे एमजी रोड हो या सीआर एवेन्यू, धर्मतल्ला, बड़ाबाजार। लगभग हर स्थानों पर तिरंगे की बिक्री हुई। इस बीच कुछ जगहों पर प्लास्टिक के भी झंडे बिके। प्लास्टिक के तिरंगे बेचने वाले लखनऊ को यह मालूम नहीं था कि इसे बेचना गुनाह है। उसने 10 रुपए में 1 प्लास्टिक के तिरंगे बेचे। इसी तरह सीआर एवेन्यू मोड़ पर भी कुछ जगहों पर बिक्री हुई। उधर बड़ाबाजार के कैलाशचंद्र रवि शंकर दुकान में रात तक तिरंगे खरीदने वालों ंका मजमा लगा रहा। यहां के दुकानदार ने नाम न बताने पर कहा कि 10 से लेकर 200 कीमत वाले तिरंगे बिके। इनमें बैच, दुपट्ट समेत 6फीट के तिरंगे शामिल हैं। हालांकि उनका यह भी कहना था कि लोकल ट्रेन न चलने से बिक्री पर काफी असर पड़ा। इसी तरह एमजी रोड स्थित रामजी एंड सन्स, रामसिंह एंड सन्स आदि दुकानों में मजमा लगा रहा। उधर कॉलेज स्क्वायर, एमजी रोड समेत कुछ स्थानों पर युवाओं की टोली शनिवार रात तक १५ अगस्त समारोह की तैयारियों में जुटी रही।.............
Published on:
14 Aug 2021 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
