
कच्ची शराब के खिलाफ अभियान से भडक़े आदिवासी, आबकारी कर्मियों पर चलाए तीर
खडग़पुर. खडग़पुर ग्रामीण थाना अंतर्गत बरगाइ, पडाडिहा, हडियाताडा और कुमारडूबी गांव में शनिवार को सुपरिटेंडेंट ऑफ आबकारी एकलव्य चक्रवर्ती के नेतृत्व में आबकारी विभाग के कर्मियों ने अवैध और कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान 140 लीटर अवैध शराब, 3200 लीटर कच्ची शराब, 26 हांडी (बर्तन) और काफी मात्रा में शराब बनाने का कच्चा माल जब्त किया गया। आदिवासी बहुल कुमारडूबी गांव में अभियान का विरोध करते हुए आबकारी कर्मियों से ग्रामीण उलझ पड़े। उन्होंने तीर-धनुष, डंडा और पत्थर के साथ आबकारी कर्मियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। हमले में 2 आबकारी कर्मी वंदना सरकार और सनातन मुर्मु घायल हुए। आदिवासियों के हमले से आबकारी कर्मियों में अफरा-तफरी मची। गुस्साए ग्रामीणों ने आबकारी विभाग के एक वाहन में भी तोडफ़ोड़ की। अभियान को बीच में ही छोड़ आबकारी अधिकारी-कर्मचारी वहां से निकल पड़े। दोनों घायलों को इलाज के लिए खडग़पुर महकमा अस्पताल लाया गया। मामले में आबकारी विभाग की ओर से खडग़पुर ग्रामीण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चक्रवर्ती ने बताया कि जिले में अवैध और कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग लगातार अभियान चला रहा है। गांवों में अवैध शराब के बारे में विभाग को गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके बाद इन इलाकों को शराब मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया। जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान और तेज होगा।
Published on:
28 Dec 2019 11:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
