
West Bengal Assembly Elections 2021- पुराने भाजपाई रो रहे हैं - भाजपा की अंर्तकलह पर बोलीं ममता-
कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 ( West Bengal Assembly Elections 2021) के चुनाव प्रचार में आई तेजी के बीच तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी शुक्रवार को पूर्व मिदनापुर पहुंची। इसी जिले में उनकी नंदीग्राम सीट भी है। यहां बैंडेज बंधे पैरों के साथ व्हीलचेयर पर बैठीं ममता ने एगरा में अपनी पहली जनसभा को संबोधित किया। जिसके बाद वे दो अन्य सभाओं को भी संबोधित करेंगी। जनसभा में ममता ने भाजपा के प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद असंतुष्टों के धरना प्रदर्शन के मुद्दे पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो मीरजाफर हैं, गद्दार हैं वे आज भाजपा के प्रत्याशी बन गए हैं। वहीं पुराने भाजपाई आज कुंठित होकर अपने घरों में रो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के ज्यादातर प्रत्याशी भ्रष्टाचार के आरोपी हैं। धोखाधड़ी कर चुके हैं। गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद कई जगहों पर उनका विरोध हो रहा है। हालांकितृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद भी कई जगहों पर उनके विरोध की खबरें आई थीं।
-------
पांच सौ की चोरी दिखती है, करोंडों की नहीं
तृणमूल सरकार पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सफाई देते हुए ममता ने कहा कि भाजपा को पांच सौ रूपए की चोरी दिख जाती है लेकिन लाखों करोड़ों की लूट नहीं दिखती। इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण का जिक्र किया। रेलवे, सेल, एयरइंडिया बेचे जाने का दावा किया।
---------
यह भी पढ़ें- नंदीग्राम-उमस भरी गर्मी में बढ़ रही राजनीतिक दलों की बेचैनी१
माकपा के गुंडे भाजपा में
जनसभा मंच से ममता ने कहा कि माकपा के गुंडे भाजपा में शामिल हो गए हैं। मतदाताओं से उन्होंने ऐसे लोगों से डरने की जरूरत नहीं होने की बात कही।साथ ही उनकी हर जरूरत में उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया।
--------
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी को कैसे चुनौती दे रहे हैं शुभेन्दु अधिकारी
एनआरसी पर चुप्पी, एनपीआर के सहारे कही बात
कुछ महीनों पहले तक एनआरसी (नेशनल सिटिजनशिप रजिस्टर)के खिलाफ बड़े बड़े आंदोलन करने वाली तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सभा में एनआरसी पर तो कुछ नहंीं कहा पर एनपीआर (नेशनल पापुलेशन रजिस्टर) के सहारे अपनी बात लोगों के सामने रखी। उन्होंने कहा कि दादा परदादा के कागज लाने का वो विरोध करती रहेंगी। उन्होंने दावा किया कि बंगाल एकमात्र राज्य है जिसने एनपीआर की प्रक्रिया शुरू नहीं होने दी है।
---------
फिर चंडी पाठ का सहारा
जनसभा मंच से सभा के अंत में ममता ने एक बार फिर चंडी पाठ किया। उसके बाद सर्व धर्म धार्मिक उक्तियां सुनाईं। अपने शुरुआती भाषण में उन्होंने राज्य में किए गए विकास का खाका सामने रखा। चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदे बताए।
Published on:
19 Mar 2021 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
