18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal Assembly Elections 2021: नंदीग्राम के समर में अकेली पड़ीं ममता, भाजपा ने झोंक दी पूरी ताकत

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) के दूसरे चरण की सबसे हाई प्रोफाइल सीट में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एक ओर जहां भाजपा के कई कद्दावर नेता और सितारे प्रचारक मैदान में हैं वहीं तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी बैंडेंज बंधे पांव के साथ व्हील चेयर से अकेले मोर्चा संभाले हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
West Bengal Assembly Elections 2021: नंदीग्राम के समर में अकेली पड़ीं ममता, भाजपा ने झोंक दी पूरी ताकत

West Bengal Assembly Elections 2021: नंदीग्राम के समर में अकेली पड़ीं ममता, भाजपा ने झोंक दी पूरी ताकत

नंदीग्राम. अमित शाह, धमेन्द्र प्रधान, शुभेन्दु अधिकारी के साथ बंगाल के महागुरु मिथुन चक्रवर्ती एक तरफ और व्हील चेयर पर बैंडेंज बंधे पांव के साथ ममता बनर्जी दृसरी तरफ। यह दृश्य है राज्य की सबसे हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट नंदीग्राम का..। दूसरे चरण के तहत एक अप्रेल को यहां चुनाव होने हैं। प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन है। आखिरी दिन के आखिरी समय तक भाजपा यहां अपने सितारे प्रचारकों को झोंक रही हैं। दोपहर में जहां केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो है। जो भूतेरिया से रेयापाड़ा तक जाएगा। वहीं केन्द्रीय मंत्री धमेन्द्र प्रधान सुबह से ही इलाके में डेरा डाले हुए हैं। वे शुभेन्दु अधिकारी के साथ जनसम्पर्क अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं मिथुन चक्रवर्ती शाम ढलने से पहले रोड शो में हिस्सा लेंगे।
--
ममता को देख लगाए जयश्री राम के नारे
रेयापाड़ा से नंदीग्राम जाते समय मंगलवार को ममता के काफिले को देखकर भाजपा समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए गए। जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस के समर्थक इकट़्ठा होने लगे। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में किया।
--
तीन दिनों से ममता हैं नंदीग्राम में
ममता बनर्जी तीन दिन से नंदीग्राम में हैं। वे वहां रोड शो, जनसभा में हिस्सा ले रही हैं। उहनोंने कहा है कि वे दूसरे चरण के मतदान तक नंदीग्राम में ही रहेंगी।