18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL WBBSE 10TH RESULT–कहां रही जिलों की माध्यमिक परिणाम में जय-जयकार, जानिए यहां

KOLKATA METRO से ज्यादा सफल रहे जिलों के छात्र, 99 PERCENT MARKS के साथ बांकुड़ा के अर्नव घराई, बर्धमान के रौनक मंडल टाप पर, 10TH RESULT

2 min read
Google source verification
WEST BENGAL WBBSE 10TH RESULT--कहां रही जिलों की माध्यमिक परिणाम में जय-जयकार, जानिए यहां

WEST BENGAL WBBSE 10TH RESULT--कहां रही जिलों की माध्यमिक परिणाम में जय-जयकार, जानिए यहां

WEST BENGAL SECONDARY BOARD RESULT-कोलकाता। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) की ओर से शुक्रवार को घोषित 10वीं RESULT में जिलों की जय-जयकार रही। जिलों ने कोलकाता महानगर से बेहतर प्रदर्शन किया। बांकुड़ा के अर्नव घराई और पूर्व बर्धमान के रौनक मंडल 700 में से 693 अंकों के साथ प्रदेश भर में टॉप पर रहे। इन दोनों ने 99 फीसदी अंक हांसिल किए। इस बार 10.98 लाख परीक्षार्थियों में से 86.60 फीसदी स्टूडेंटस सफल रहे। पूर्व मेदिनीपुर जिले में सबसे अधिक 97.63 फीसदी छात्र पास हुए। लड?ों की तुलना में इस बार लड़कियों ने लडक़ो से ज्यादा संख्या में परीक्षा पास की। मालदा की कौशिकी सरकार और पश्चिमी मेदिनीपुर के घाटल विद्यासागर हाईस्कूल के रौनक मंडल ने 692 अंकों के साथ राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया। इन दोनों ने 98.99 फीसदी अंक प्राप्त किए । कोलकाता के श्रुतर्षि त्रिपाठी चौथी पोजीशन हांसिल की।


अगले साल की तारीख घोषित

बोर्ड के प्रेसीडेंट कल्याणमय गांगुली ने शुक्रवार सुबह 9 बजे साल्टलेक सेक्टर-2 स्थित अपने आफिस में प्रेस कांफ्रेस के दौरान रिजल्ट की घोषणा की। गांगुली ने कहा कि गत वर्षों की ही तरह इस साल भी जिलों ने कोलकाता महानगर से बेहतर प्रदर्शन किया। गांगुली ने इसी दौरान अगले साल की बोर्ड परीक्षा की तारीख का भी ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि 2023 माध्यमिक परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च को समाप्त होगी। इस साल 10वीं की परीक्षा 7 से 16 मार्च तक आफलाइन मोड में हुई थी। जबकि पिछले साल कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हुई।
विद्यार्थियों को अगली क्लास में पदोन्नत कर दिया था ।

11लाख 27 हजार 800 स्टूडेंटस पंजीकृत

गांगुली ने कहा कि 10 वीं परीक्षा में इस साल कुल 11 लाख 27 हजार 800 स्टूडेंटस पंजीकृत हुए थे । इसमें 6.2 लाख छात्राएं, 4.9 लाख छात्र थे। जबकि 10 लाख 10 लाख 98 हजार 775 ने परीक्षा दी और 9 लाख 49 हजार 927 सफल रहे।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री की बधाई

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर सफल छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे जिलों के स्टूडेंटस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साथ ही शहर के छात्रों ने भी हमें गौरान्वित किया। उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूलों को बधाई दी।

1-1 POSITION में कई -कई छात्र अटके
इस साल मेरिट लिस्ट में टॉप-10 में 114 स्टूडेंटस ने जगह बनाई।
मतलब एक- एक पोजीशन पर कई -कई छात्र अटक गए। पहली और दूसरी पोजीशन पर दो -दो छात्रों ने संयुक्त रूप से जगह बनाई । इसी तरह तीसरी, चौथी और पांचवी पोजीशन पर तीन से चार छात्र अटके । बांकुड़ा के रामहरीपुर रामकृष्ण मिशन हाईस्कूल के अर्नण घराई और पूर्व बर्धमान के सीएमएस हाईस्कूल के रौनक मंडल 693 अंकों के साथ प्रथम पोजीशन पर रहे । दूसरे स्थान पर 692 अंकों के साथ मालदा के आदर्शवाणी अकादमी की छात्रा कौशिकी सरकार और घाटल विद्यासागर हाईस्कूल के रौनक मंडल रहे। तीसरे स्थान पर 691 अंकों के साथ आसनसोल उमरानी गोराई महिला कल्याण बालिका उच्चविद्यालय की अनन्या दासगुप्ता, पूर्वी मेदिनीपुर
के चोरपालिया श्रीश्री बसंती विद्यापीठ की देवाशिखा प्रधान रही। कोलकाता के पाठभवन के श्रुतर्षि त्रिपाठी चौथे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर ही 690 अंकों के साथ अलीपुरद्वार मैक विलियम हाईस्कूल के अभिक दास, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यामंदिर मालदा के अभिषेक गुप्ता, हुगली कॉलेजिएट स्कूल के सग्निक कुमार डे, पाठभवन कोलकाता के श्रुतर्षि त्रिपाठी रहे।