
West Bengal: कोलकाता में जोरदार बम विस्फोट
कोलकाता
कोलकाता का बेलियाघाटा इलाका मंगलवार सुबह जोरदार बम के धमाके से दहल उठा। सुबह के लगभग 6:30 बज रहे थे, तभी गांधी भवन के पास स्थित क्लब में धमाका हुआ। लोग दौड़कर पहुंचे तो देखे तीन मजिले क्लब के उपरी तल्ले की दीवार ढही पड़ी हुई है। दूर-दूर तक मलबा बिखरा पड़ा है। इमारत में आग लगी हुई हुई है। आसपास सुतली पाड़ा हुआ है। एस्बेस्टस टूटा पड़ा हुआ है। 40 मीटर दूर तक मलबा पड़ा हुआ है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर पाते ही पुलिस पहुंची।
विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बेलियाघाटा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विस्फोट को लेकर इलाके में दहशत फैल गई है। विस्फोट की तीव्रता को लेकर लोग सहमे हुए हैं। लोगों का कहना है कि आवाज इतनी तेज थी कि लोग नींद से जग गए।
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि बम क्लब में रखा हुआ था अथवा क्लब में बम बान्धा जा रहा था। पुलिस का कहना है कि विस्फोट के बारे विस्तृत जानकारी के लिए मलबे की फारेंसिक जांच कराई जाएगी।
Published on:
14 Oct 2020 12:47 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
