21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल सरकार ने निकाली स्टाफ नर्स की बम्पर वैकेंसी

- कोरोना के खतरे के बीच 9333 पदों पर होगी बहाली, ऑनलाइन आवेदन शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
पश्चिम बंगाल सरकार ने निकाली स्टाफ नर्स की बम्पर वैकेंसी

पश्चिम बंगाल सरकार ने निकाली स्टाफ नर्स की बम्पर वैकेंसी

कोलकाता

कोरोना के खतरे के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में स्टाफ नर्स की बम्पर वैकेंसी निकाली है। राज्य में स्टाफ नर्स के कुल 9333 पद खाली हैं। सरकार ने सभी पदों को भरने का निर्णय किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 मार्च 2020 रात आठ बजे तक है।
भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार 9333 पदों में से 9040 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि पुरुष उम्मीदवारों के लिए 293 पद हैं। स्टाफ नर्स में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम), बेसिक बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के पदों पर नियुक्तियां होंगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

स्टॉफ नर्स ग्रेड टू के लिए आवेदन कर रहे सामान्य उम्मीदवारों को फीस के रूप में 210 रुपये देने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य वर्ग से आने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
स्टाफ नर्स को पे लेवल 9 के अनुसार शुरुआत में 29800 रुपए मिलेंगे। इसके अतिरिक्त धुलाई भत्ता व अन्य भत्ते भी मिलेंगे। कुल मिलाकर 34136 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।

आवेदन करने वालों उम्मीदवारों को जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम), बेसिक बीएससी (नर्सिंग), पोस्ट बीएससी (नर्सिंग) कोर्स में पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों ने जिन संस्थानों से यह डिग्री ली है, वे संस्थान इंडियन नर्सिंग काउंसिल या राज्य की संबंधित संस्था से मान्यता प्राप्त होने चाहिए। उम्मीदवारों को बंगाली/नेपाली भाषा का ज्ञान होना चाहिए और इन भाषाओं में लिखना-बोलना आना चाहिए।