
असम के मंत्री के खिलाफ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बड़ा खुलासा
-कहा, असम के मंत्री हिमंत विश्वशर्मा ने सारधा से लिए तीन करोड़
धुबड़ी/कोलकाता.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को असम के धुबड़ी में चुनावी जनसभा मंच से भाजपा के मंत्री के खिलाफ बड़ा खुलासा किया है। पूर्वोत्तर में भाजपा को प्रतिष्ठित करने वाले प्रमुख नेता तथा राज्य के मंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर सारधा चिटफण्ड कम्पनी के मालिक से तीन करोड़ की राशि लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसका पुख्ता सबूत उनके पास है। यही नहीं पश्चिम बंगाल सरकार यह साबित कर चुकी है कि हिमंत विश्वशर्मा ने उक्त राशि खुद ली है।
इधर, दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र के नक्सलबाड़ी में आयोजित जनसभा में सीएम बनर्जी ने दावा किया कि पीएम मोदी की बहुचर्चित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की हवा निकल गई है। योजना से देश के लोगों को कोई लाभ नहीं पहुंचा है। ममता ने कहा कि यूएनओ ने जहां पश्चिम बंगाल सरकार की कन्याश्री योजना को पुरस्कृत किया है, उसके मुकाबले केंद्र की योजना हवा हवाई साबित हुई है।
Published on:
06 Apr 2019 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
