30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BENGAL CORONA EFFECT_ अब कोरोना से लडऩे के लिए कोलकाता में बना संदेश

कोलकाता स्थित मिठाई की दुकान ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिये संदेश की शुरूआत की

less than 1 minute read
Google source verification
BENGAL CORONA EFFECT_ अब कोरोना से लडऩे के लिए कोलकाता में बना संदेश

BENGAL CORONA EFFECT_ अब कोरोना से लडऩे के लिए कोलकाता में बना संदेश

BENGAL CORONA ALERT: कोलकाता. कोविड-19 महामारी के बीच इस बीमारी से लडऩे के लिए लोग क्या खाएं और क्या नहीं खाएं के उलझन में उलझे हुए हैं। ऐसे में कोलकाता के एक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान ने एक अभिनव मिठाई तैयार किया है। नाम रखा है इम्यूनिटी संदेश यानि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला संदेश। मिट्टी दोई और रसगुल्ला की तरह संदेश बंगाल का परम्परागत मिठाई है। दुकानदार की ओर से दावा किया जा रहा कि कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल में तेजी से कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच बाजार में आए इम्यूनिटी संदेश खाने से लोगों में कोरोना वायरस से लडऩे के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढऩे में मदद करता है। मिठाई दुकान के मालिक सुदीप मुलिक ने बताया कि यह मिठाई पूरी तरह बिना किसी कृत्रिम सामग्री या चीनी और गुड़ से के बनाई गई है। इसे हिमालयन शहद से बनाया गया है, जिससे यह स्वस्थ और इसमें कम कैलोरी होता है। इस इम्यूनिटी संदेश को औषधीय गुणों वाले करीब 15 सामग्रियों हल्दी, शहद, तुलसी, इलायची, जस्थी और अन्य नट्स और ड्राई फ्रूट्स से तैयार किया गया है। सुबह तैयार कर इसे दुकान मे लाया जाता है और दोपहर तक बेच दिया जाता है। दूर-दूर से लोग इस अभिनव मिठाई को खरीदने आ रहे हैं।