
BENGAL CORONA EFFECT_ अब कोरोना से लडऩे के लिए कोलकाता में बना संदेश
BENGAL CORONA ALERT: कोलकाता. कोविड-19 महामारी के बीच इस बीमारी से लडऩे के लिए लोग क्या खाएं और क्या नहीं खाएं के उलझन में उलझे हुए हैं। ऐसे में कोलकाता के एक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान ने एक अभिनव मिठाई तैयार किया है। नाम रखा है इम्यूनिटी संदेश यानि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला संदेश। मिट्टी दोई और रसगुल्ला की तरह संदेश बंगाल का परम्परागत मिठाई है। दुकानदार की ओर से दावा किया जा रहा कि कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल में तेजी से कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच बाजार में आए इम्यूनिटी संदेश खाने से लोगों में कोरोना वायरस से लडऩे के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढऩे में मदद करता है। मिठाई दुकान के मालिक सुदीप मुलिक ने बताया कि यह मिठाई पूरी तरह बिना किसी कृत्रिम सामग्री या चीनी और गुड़ से के बनाई गई है। इसे हिमालयन शहद से बनाया गया है, जिससे यह स्वस्थ और इसमें कम कैलोरी होता है। इस इम्यूनिटी संदेश को औषधीय गुणों वाले करीब 15 सामग्रियों हल्दी, शहद, तुलसी, इलायची, जस्थी और अन्य नट्स और ड्राई फ्रूट्स से तैयार किया गया है। सुबह तैयार कर इसे दुकान मे लाया जाता है और दोपहर तक बेच दिया जाता है। दूर-दूर से लोग इस अभिनव मिठाई को खरीदने आ रहे हैं।
Published on:
09 Jun 2020 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
