
BENGAL CORONA EFFECT-कोरोना का मायापुर की इस्कॉन रथयात्रा पर भी पड़ा कहर
BENGAL CORONA EFFECT-कोलकाता. वैश्विक महामारी कोरोना का कहर एक के बाद एक धार्मिक आयोजनों पर पड़ रहा है। पहले कोलकाता फिर हुगली और अब मायापुर में भी इस्कॉन रथयात्रा नहीं निकलेगी। पहले इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमन दास ने कोलकाता में रथयात्रा को स्थगित करने की घोषणा की थी। कोरोना महामारी के चलते इस्कॉन प्रबंधन ने मायापुर में रथयात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया है। रस्म अदायगी के लिए मंदिर में चंद लोगों की मौजूदगी में रथयात्रा निकाली जाएगी। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के नदिया जिले स्थित मायापुर में इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन)का मुख्यालय है। जहां हर साल धूमधाम से जगन्नाथ रथयात्रा 30 साल से निकलती रही है। रथयात्रा विदेशों तक ुप्रसिद्ध है। इस साल कोरोना महामारी के चलते इस्कॉन प्रबंधन ने मायापुर में भी रथयात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया है। भक्तों के लिए रस्म अदायगी वाली रथयात्रा का ऑनलाइन प्रसारण होगा। इस्कॉन मायापुर के मीडिया प्रभारी सुब्रत दास ने यह जानकारी दी। दास के अनुसार इस्कॉन की रथयात्रा में हर साल करीब 2 लोग मौजूद होते थे और 6 किलोमीटर लंबी यात्रा निकलती थी। इल बार रस्मी तौर मंदिर प्रांगण में यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। परिसर में अस्थाई तौर पर गुंडीचा मंदिर बनाया जा रहा जहां यात्रा के बाद जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के साथ 7 दिन तक रहेंगे।रथयात्रा निकालने से कोरोना के संक्रमण बढऩे का खतरा होगा। इस वर्ष जगन्नाथ उत्सव 23 जून को है। इस समय जगन्नाथ मंदिर में बंद है। मान्यता है कि स्नान यात्रा के बाद जगन्नाथ को सर्दी, बुखार हो जाता है। इसीलिए वे 15 दिनों तक बंद रहते हैं और रथयात्रा के दिन ही बाहर निकलेंगे।
Published on:
12 Jun 2020 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
