scriptSOUTH-EASTERN RAILWAY–3992 फेरे पूरे 78304 टन सामान परिवहन | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

SOUTH-EASTERN RAILWAY–3992 फेरे पूरे 78304 टन सामान परिवहन

SOUTH-EASTERN RAOLWAY-कोविड-19 संक्रमण काल में भी साउथ-ईस्टर्न रेलवे की पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा लगातार जारी

कोलकाताSep 09, 2020 / 06:05 pm

Shishir Sharan Rahi

SOUTH-EASTERN RAILWAY--3992 फेरे पूरे 78304 टन सामान परिवहन

SOUTH-EASTERN RAILWAY–3992 फेरे पूरे 78304 टन सामान परिवहन

BENGAL NEWS: कोलकाता. कोविड-19 संक्रमण काल में भी साउथ-ईस्टर्न रेलवे की पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा लगातार जारी है। देश के विभिन्न स्थानों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए टाइम टेबल पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है। साउथ-ईस्टर्न रेलवे की रिपोर्ट के अनुसार 2 अप्रैल से 31 अगस्त तक टाइम टेबल पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों के 3992 फेरे पूरे हो चुके जबकि78304 टन सामान का परिवहन किया गया। पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों से देश के विभिन्न हिस्सों में खाद्य पदार्थों, किराने का सामान, दवाओं, चिकित्सा उपकरणों, मछली, फल, कपास के सामान, सब्जियों, प्याज को अनेक स्थानों पर सकपशल पहुंचाया गया। ये टाइम टेब्ल्ड पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें शालीमार-रांची, शालीमार-मुंबई, हावड़ा-सिकंदराबाद, हावड़ा-केएसआर बेंगलुरु, शालीमार-पोरबंदर और टाटानगर-इतवारी के बीच चल रह। केएसआर बेंगलुरु-दीमापुर और केएसआर बेंगलुरु-गुवाहाटी के बीच पार्सल ट्रेनें भी साउथ-ईस्टर्न रेलवे अधिकार क्षेत्र से गुजर रही हैं। कोरोना महामारी के लगातार विकराल रूप अख्तियार करते जाने के कारण भारतीय रेल ने अपनी सभी यात्री ट्रेन सेवाएं रद कर दी है। सभी नियमित यात्री ट्रेन सेवाएं अगली सूचना दी जाने तक स्थगित रहेगी।

……..

Home / Kolkata / SOUTH-EASTERN RAILWAY–3992 फेरे पूरे 78304 टन सामान परिवहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो