20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KOLKATA METRO–मेट्रो में अब दिन भर सफर कर सकेंगे वरिष्ठ नागरिक

WEST BENGAL---मेट्रो रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए और छूट, पहचान पत्र का इस्तेमाल कर दिन भर मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे, किसी ई-पास की जरूरत नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
KOLKATA METRO--मेट्रो में अब दिन भर सफर कर सकेंगे वरिष्ठ नागरिक

KOLKATA METRO--मेट्रो में अब दिन भर सफर कर सकेंगे वरिष्ठ नागरिक

KOLKATA METRO RAILWAY--कोलकाता। मेट्रो रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए और छूट दी गई है। भीड़ वाले समय में सेवा बढऩे के मद्देनजर अब वरिष्ठ नागरिक पूरे दिन यात्रा कर सकेंगे। इस संबंध में मेट्रो रेलवे की सीपीआरओ इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब कोई समय सीमा नहीं है। पहली से अंतिम मेट्रो तक वरिष्ठ नागरिक आ सकेंगे। वरिष्ठ नागरिक अपने पहचान पत्र का इस्तेमाल करते हुए बुधवार से दिन भर मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे और उन्हें किसी ई-पास की जरूरत नहीं होगी। पहले वरिष्ठ नागरिक सुबह 11.30 मिनट से शाम 4.30 मिनट तक ही यात्रा कर सकते थे। अब इस प्रतिबंध को हटा लिया गया हैै।
----

दुर्गा पूजा के दौरान मेट्रो की रात्रिकालीन सेवाएं नहीं चलाने पर विचार
दुर्गा पूजा के दौरान मेट्रो रेलवे अपनी रात्रिकालीन सेवाओं को नहीं चलाने पर विचार कर रहा है। त्योहार के दिनों में लोगों की आवाजाही में भारी वृद्धि के कारण कोविड-19 महामारी के बढऩे की आशंका है। मेट्रो की सीपीआरओ इंद्राणी बनर्जी ने बुधवार को कहा कि इस साल दुर्गा पूजा में कोविड-19 महामारी के मामलों में वृद्धि की आशंका के चलते पूरी रात ट्रेनें नहीं चलाने पर विचार कियै जा रहा। उन्होंने कहा कि मेट्रो रेलवे सोच रहा है कि शहर में इस वजह से कोविड मामलों में वृद्धि न हो। हालांकि, मामले पर मेट्रो अधिकारियों की ओर से अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है। मेट्रो रेलवे हर साल दुर्गा पूजा में नवमी तक सुबह 4 बजे तक और दशमी या दशहरा पर मध्यरात्रि तक ट्रेनों का संचालन करता है, जिससे लाखों लोग इनके माध्यम से अपने-अपने गंतव्यों तक आसानी से पहुंच सकें।