
WEST BENGAL--एसी वोल्वो बस में कोरोना प्रोटोकाल के तहत रक्तदान शिविर
BENGAL NEWS_कोलकाता। पूर्व कलकता नागरिक परिषद का 25वां एवं कोविड-19 महामारी के समय चौथा रक्तदान शिविर लायंस क्लब ऑफ कोलकाता नव निर्माण के सहयोग से रविवार को 22, लेक टाउन, बी ब्लॉक में आयोजित हुआ। इसमें ४२ यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 बी1 की एसी वोल्वो बस में कोरोना प्रोटोकाल को मानते हुए हुआ। शिविर को सफल बनाने में पूर्व कलकत्ता नागरिक परिषद के अध्यक्ष अशोक जैन, उपाध्यक्ष शशि अग्रवाल, संस्था सचिव एवं लॉयन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 बी1 के केबिनेट सचिव प्रमिल रुंगटा, विकास गोयल, प्रमोद बांढीया, कमल सुराणा, ओमप्रकाश बोरड़, श्रवण अग्रवाल, अर्पिता अग्रवाल, अजित तुलस्यान, सुधिर भट्टाचार्या, विजय सुरेका, विजय गुप्ता आदि सक्रिय रहे। जबकि लॉयन्स क्लब की तरफ से अध्यक्ष नारायण सरावगी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बोथरा, हंस राज बोथरा, सचिव एवं समन्वय कर्ता गोपाल बंका, कोषाध्यक्ष हंसराज श्यामसुखा आदि सक्रिय रहे। उद्घघाटन आईजी बीएसएफ हेमंत लोहिया आईपीएस एवं लेकटाउन थाना प्रभारी नंनदुलाल घोष ने किया। सभी ने महामारी के समय रक्तदान शिविर आयोजन के लिए प्रशंसा की।
Published on:
18 Oct 2020 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
