
DIVYANG-DIWAS---हम किसी से कम नहीं.....
BENGAL NEWS-कोलकाता। राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान (कोलकाता) की ओर से गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने उमंग-उत्साह से भाग लेते हुए प्रतिभा दिखाई।अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस प्रत्येक वर्ष 3 दिसम्बर को दिव्यांगजनों की पूर्ण भागेदारी एवं समाज और विकास के सभी पहलुओं में उनको शामिल करने की कार्रवाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष का विषयवस्तु बेहतर निर्माण वैश्विक कोविड-19 के उपरांत दिव्यांगजनों के जीवन को सुलभ, सतत एवं समावेशी बनाने की ओर निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान के निदेशक डॉ. अमीद इकबाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि संस्थान की ओर से कोविड-19 के दौरान दिव्यांगजनों को अनवरत सेवाएं प्रदान की जाती रही है। मंत्रालय की ओर से किरण मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन 1800 599 0019 की शुरूआत कर दिव्यांगजनों को सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशन में जन्म से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के सुदृढ़ भविष्य के उद्देश्य से क्रॉस-डिसेबिलिटी शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र खुलने की प्रक्रिया में है। जो शीघ्र ही एक ही छत के नीचे सभी प्रकार कि पुनर्वास एवं चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करेगा। दिव्यांगजनो, तथा छात्रों के लिए ऑनलाइन पोस्टर, आदर्श वाक्य, निबन्ध एवं ड्राइंग प्रतियोगिताएं एवं संस्थान मे इलाज के लिए आने वालें दिव्यांगजनों एवं मरीजों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। पोस्टर में 22, आदर्श वाक्य में 18, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 126, निबन्ध प्रतियोगिता में 11 तथा ड्राइंग प्रतियोगिता में 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पुनर्वास एवं चिकित्सा विशेषज्ञों ने कोविड-19 के दौरान दिव्यांगजनों से संबन्धित बाधाओं एवं उनको प्रदान की जा रही चिकित्सीय एवं पुनर्वास सेवाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की। वेबिनार के साथ-साथ दिव्यांगजनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
Published on:
03 Dec 2020 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
