20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL—कृष्ण लीला से मिलती है आदर्श जीवन की प्रेरणा- स्वामी त्रिभुवन

रामेश्वरनाथ महादेव मन्दिर में श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहुति

less than 1 minute read
Google source verification
WEST BENGAL---कृष्ण लीला से मिलती है आदर्श जीवन की प्रेरणा- स्वामी त्रिभुवन

WEST BENGAL---कृष्ण लीला से मिलती है आदर्श जीवन की प्रेरणा- स्वामी त्रिभुवन

कोलकाता। भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवन पुरी महाराज ने रामेश्वरनाथ महादेव मन्दिर में श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहुति पर कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण समय का सदुपयोग है। कृष्ण लीला से आदर्श जीवन जीने तथा धर्म मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। कृष्ण - सुदामा मित्रता की कथा सुन कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये। स्वामी त्रिभुवन ने कहा कि मनुष्य जीवन दुर्लभ तथा जन्म एवं मृत्यु शाश्वत सत्य है। श्रद्धालु भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए कहा समाज- परिवार के सदस्यों का परस्पर सम्मान करना, बन्धुत्व सद्भावना तथा महापुरुषों, गुरु, माता- पिता के बताए सत्मार्ग का अनुसरण करना एवं सत्संग जरूरी है। संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहूति के अवसर पर समाजसेवी गोपाल बजाज, माया सिंह, राजीव सिंह, आचार्य सहज नारायण शास्त्री, आचार्य राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, अनिल जालान, लाल बहादुर पाठक, सरोज शर्मा, मनोज पांडेय, अनिल मिश्रा, जगनारायण, मानस, दयाराम जयसवाल, अभय पांडेय, नीरू शर्मा, सज्जन पोद्दार, पिन्टू बराडिया एवं श्रद्धालु भक्तों ने व्यास पीठ का पूजन किया।