20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL—–भारत 20 गोल्ड हासिल कर पहले स्थान पर रहा

JTEKAN SHITORYU KARATE DO ASSOCIATION INDIA -जतेकां शीतोरिउ कराटे दू एसोसिएशन ऑफ इंडिया का बोंगो भूमि कप

less than 1 minute read
Google source verification
WEST BENGAL-----भारत 20 गोल्ड हासिल कर पहले स्थान पर रहा

WEST BENGAL-----भारत 20 गोल्ड हासिल कर पहले स्थान पर रहा

JTEKAN SHITORYU KARATE DO ASSOCIATION INDIA organised 22nd Bongo Bhumi Cup on 17th Jan, 2021कोलकाता। जतेकां शीतोरिउ कराटे दू एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने महानगर में 17 जनवरी को 22वां बोंगो भूमि कप का आयोजन किया। यह एसोसिएशन कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन और कराटे एसोसिएशन ऑफ बंगाल से संबद्ध है। इसमें भारत, फिलीपींस, बांग्लादेश, लंका, इराक, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और नांबिया समेत कुल प्रतिभागी 482 थे। इस अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत ने पहला स्थान प्राप्त कर 20 गोल्ड, 15 रजत और 10 कांस्य पदक हासिल किया। फिलीपींस ने 2 स्वर्ण हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।इस चैंपियनशिप में प्रतिभागियों की श्रेणी आयु 4 से 57 वर्ष थी। चैंपियनशिप का मकसद सभी छात्रों को ऑफलाइन या लाइव चैम्पियनशिप के लिए बाहर करना था। चैंपियनशिप लाइव और ऑनलाइन रिकॉर्ड आयोजित की गई। उद्घाटन में हंसी प्रेमजीत सेन वर्ल्ड कराटे फेडरेशन रेफरी जज और कोच के साथ शिहान शुभस मित्रा, शिहान देबाशीष कुमार मंडल, सेंसई झनुल हक, सेंसी बिमल करमाकर, सेंसि महताब एसके, सेंसी दीपक कुमार शॉ बोंगो भूमि कप उपस्थित थे। शिहान जयंत करमाकर (एशियन कराटे फेडरेशन जज) और टूर्नामेंट निदेशक रहे।