21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL COVID-19 UPDATE-कोविड के खिलाफ मेगा टीकाकरण अभियान

कोविड के खिलाफ कन्फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेड एसोसिएशन्स ने जंग छेड़ दी..

less than 1 minute read
Google source verification
WEST BENGAL COVID-19 UPDATE-कोविड के खिलाफ मेगा टीकाकरण अभियान

WEST BENGAL COVID-19 UPDATE-कोविड के खिलाफ मेगा टीकाकरण अभियान

BENGAL COVID-19 UPDATE-कोलकाता। कोविड के खिलाफ कन्फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेड एसोसिएशन्स (सीडब्ल्यूबीटीए) ने जंग छेड़ दी है। इसके तहत सीडब्ल्यूबीटीए की ओर से टीकाकरण अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा। सीडब्ल्यूबीटीए ने स्थानीय अधिकारियों, आमरी, अपोलो अस्पताल के सहयोग से मेगा टीकाकरण अभियान शुरू किया है। इसमें कई सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन शामिल हैं। सीडब्ल्यूबीटीए की ओर से 4 हजार सदस्यों के टीकाकरण के लिए 9 शिविर पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं। अब बुधवार को अधिक टीकाकरण के लिए बड़े पैमाने पर कर्मचारियों और उनके परिजनों सहित 15 हजार से अधिक सदस्यों के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित हुए। हाजरा के पास गुजरात क्लब, शरत बोस रोड पर सुदेश बैंक्वेट में शिविर लगाया गया। गुजरात क्लब में आयोजित शिविर में विधायक देवाशीष कुमार, आमरी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के सीईओ रूपक बरुआ की उपस्थिति रही। सीडब्ल्यूबीटीए के सुशील पोद्दार, राजेश भाटिया, प्रदीप लुहारीवाला, सौरभ झुनझुनवाला आदि पदाधिकारी सक्रिय रहे।

-----

साधुमार्गी जैन संघ के तत्वावधान में एसएसजेएस कोविड टास्क फोर्स अंतर्गत समता युवा संघ के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपोलो क्लीनिक बड़ा बाजार में बुधवार को 400 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई। लक्ष्मण कोठारी, राजेश डागा के प्रयास से वैक्सीन लगाने का कार्य हुआ। साधुमार्गी जैन संघ कोलकाता के मंत्री निश्चल कांकरिया, मनोज डागा, युवा संघ अध्यक्ष कपिल पटवा, मंत्री ऋषि बुच्चा सहित मोहित बांठिया, राकेश लुणावत, अभिषेक डागा, महावीर सेठिया, सुरेंद्र मिन्नी, वीरेंद्र कोठरी, लोकेश पटवा, अमित सेठिया, अमित सुराणा, निखिल पुगलिया, पवन भूरा, यश मरोठी, निखिल कोठरी, वेदांत कोठारी आदि सक्रिय रहे।