
WEST BENGAL: डायरिया से बच्चों का बचाव, करें ये आसान उपाए...
कोलकाता
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के लोगों के लिए एक अच्छी खबर! छोटे बच्चों को होने वाली जानलेवा बीमारी डायिरया को लेकर चिंतित होने की जरुरत नहीं है। राज्य सरकार (State Government) ने बारिश के दिनों में बच्चों के लिए परेशानी का सबब बनने वाली जानलेवा बीमारी डायरिया से बचाव के लिए राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में रोटावायरस वैक्सीन के टीकाकरण शुरुआत की है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। विभाग के अनुसार कोलकाता समेत उपनगरीय क्षेत्रों के सभी सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की शुरुआत करने का निर्देश दे दिया गया है। सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला और उप-विभागीय अस्पतालों, और स्वास्थ्य केंद्रों में रोटावायरस वैक्सीन (RVV) की शुरुआत की गई है।
रोटावायरस पांच साल से कम उम्र के बच्चों में दस्त का एक प्रमुख कारण है। सरकार ने बच्चों को टीका लगाने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई है। स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आरवीवी को विशेष रूप से निर्मित एकल-उपयोग सिरिज से दिया जाएगा। प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीकाकरण कार्यक्रम को अंजाम देंगे। इस उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने 80,293 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को शामिल करने के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। आरवीवी की कुल पांच खुराक दी जाएगी। 10 और 14 सप्ताह की आयु वाले बच्चों को दो, जबकि छह सप्ताह से शिशुओं को तीन खुराक दी जाएगी। बयान में यह भी कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य 14.65 लाख शिशुओं का टीकाकरण करना है।
Published on:
27 Aug 2019 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
