20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West bengal: डेंगू को बेकाबू होता देख एक लाख कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (west bengal) में डेंगू (dengu cases) ने विकराल रूप धारण कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ राज्य में डेंगू के एक्टिव मामलों (dengu cases) की संख्या 38,000 को पार कर गई है। लगभग हर दिन किसी न किसी जिले से डेंगू से होने वालों की मौतों की ख़बरें सामने आ रही है लेकिन विभाग ने अभी तक इसके वास्तविक आंकड़े जारी नहीं किए है। west bengal employees holidays cancelled due to increased dengu cases

2 min read
Google source verification
West bengal: डेंगू को बेकाबू होता देख एक लाख कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द

West bengal: डेंगू को बेकाबू होता देख एक लाख कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द

पश्चिम बंगाल (west bengal) में डेंगू (dengu cases) के बढ़ते मामलों से चिंता का माहौल

राज्य में डेंगू के मामले (dengu cases) लगातार बढ़ते जा रहे है जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार उत्तर और दक्षिण बंगाल में कई इलाकों को डेंगू हॉटस्पॉट क्षेत्र नामित किया गया है जहां नियमित आधार पर विशेष निगरानी की जा रही है। उत्तर बंगाल खासकर मालदा के कई इलाके तेजी से डेंगू (dengu) की चपेट में आ रहे हैं।

डेंगू (dengu) की इस विकराल स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, अर्बन डेवलपमेंट और पंचायत विभाग से जुड़े एक लाख कर्मचारियों (employees) की छुट्टियां (holidays) रद्द कर दी है। वहीँ कोलकाता नगर निगम ने तो अपने स्टाफ की 2 महीने की छुट्टियां निरस्त कर दी है।

आने वाले समय में दुर्गा पूजा, दीपावली जैसे त्योहारों को देखते हुए ऐसा एक्शन लिया गया है।

दवा के छिड़काव के लिए ड्रोन का इस्तेमाल

डेंगू (dengu) की रोकथाम के लिए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) और राज्य की आवश्यक वस्तु आपूर्ति निगम लिमिटेड (ECSC) के अधिकारियों ने दवाई के छिड़काव के लिए ड्रोन का सहारा लिया है। ECSC के अधिकारी ने बताया कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने और बीमारियों से बचने के लिए हम यह छिड़काव करवा रहे हैं। खतरनाक जगह जैसे जहाँ सांप और गंदा पानी है वहां हम ड्रोन की मदद लेते हैं।

राज्य सरकार पर विपक्ष हमलावर

पश्चिम बंगाल (west bengal) में डेंगू (dengu) के तेज़ी से बढ़ते मामलों पर विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही राज्य में फैली अव्यवस्था को लेकर ममता बनर्जी सरकार को घेर लिया है।

मुर्शिदाबाद से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये डेंगू (dengu) ममता मेड डेंगू (dengu) है, गवर्नमेंट स्पॉन्सर डेंगू (dengu) है। बंगाल (west bengal) के लोग भगवान के भरोसे जी रहे हैं, हम कुछ नहीं कर सकते। गांव के अस्पतालों में डेंगू (dengu) से कई लोगों की मृत्यु हो रही है। बंगाल (west bengal) में डेंगू (dengu) ने महामारी का रूप ले लिया है। डेंगू (dengu) से होने वाली मृत्यु के कारण को भी छुपाया जाता है, इसकी जिम्मेदारी ममता सरकार को लेनी होगी।


तो वहीँ पश्चिम बंगाल (west bengal) से भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह पश्चिम बंगाल (west bengal) में घोटालेबाज राज्य सरकार से प्राप्त संरक्षण के कारण निडर हो गए हैं, उसी तरह मच्छर भी यह समझकर निडर हो गए हैं कि स्वास्थ्य अधिकारी उन्हें नियंत्रित करने के लिए निवारक उपाय करने में लापरवाह हैं।

west bengal employees holidays cancelled due to increased dengu cases