
west bengal-अवैध पटाखे फैक्ट्री में विस्फोट, 7 लोगों की मौत, सात घायल
मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर ढाई-ढाई लाख रुपए देगी राज्य सरकार
-सीएम ने दिए सीआईडी जांच के आदेश
-----------------
कोलकाता . पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में मंगलवार को पटाखे की एक अवैध फैक्ट्री में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई है और सात लोग घायल हो गए। राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को ढाई-ढाई लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एगरा ब्लास्ट की एनआईए जांच की मांग की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि जिस आवास में यह फैक्ट्री चल रही थी, वह ढह गया है। मालूम हो कि इससे पहले पंशकुड़ा और भूपतिनगर में भी विस्फोट हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि सात अन्य घायल हो गए है। विस्फोट एक मकान के अंदर हुआ जहां पटाखे की फैक्ट्री चल रही थी। इस मामले में जांच की जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। पिछले महीने फैक्ट्री में छापेमारी की गई थी। उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के बावजूद यहां पटाखे बनाए जा रहे थे।
जांच के आदेश
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एगरा में हुए विस्फोट की जांच सीआईडी पर सौंपी गई है। जहां विस्फोट हुआ है वह एक अवैध कारखाना था, इसलिए यह कानून व्यवस्था से जुड़ा नहीं है। यह कारखाना ओडिशा के पास है। आरोपी व्यक्ति को पहले गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ आरोप पत्र दे दिाय गया है। उसे जमानत मिल गई। उसने फिर से अवैध रूप से अपना कारोबार शुरू कर दिया था। दो माह पूर्व उस ग्राम पंचायत पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। इसका मालिक ओडिशा भाग गया है।
मुझे किसी केंद्रीय जांच से कोई आपत्ति नहीं : ममता
ममता ने कहा कि हम देख रहे हैं कि इनमें से कितनी अवैध फैक्ट्रियां हैं। हम मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर ढाई-ढाई लाख रुपये देंगे। एनआईए-एनआईए चिल्लाने वालों से कोई दिक्कत नहीं है। एनआईए के जरिए न्याय मिलेगा तो मुझे क्यों ऐतराज होगा। हमने अपनी जांच शुरू कर दी है। राजनीति को इससे दूर रखें और पुलिस को अपना काम करने दें। ये राजनीति करने का नहीं बल्कि लोगों की मदद करने का समय है। मुझे किसी केंद्रीय जांच से कोई आपत्ति नहीं है।
बीजेपी ने उठाए सवाल
फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट पर बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उद्योग की बात करें तो बम के कारखाने हर जगह हैं, क्योंकि जब भी ब्लास्ट होता है तो पहले पता चलता है कि पटाखों के कारखाने में ब्लास्ट हुआ, लेकिन बाद में जब जांच होती है तो पता चलता है कि वह बम बनाने की कोई फैक्ट्री थी और उसके लिंक अल-कायदा जैसे विभिन्न आतंकी संगठन से हैं। इससे पहले हमने मेदिनीपुर, आसनसोल में भी देखा है।
Published on:
16 May 2023 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
