
बंगालः अंडे का वाणिज्यिक उत्पादन 7 गुणा बढ़ाएगी सरकार
कोलकाता
राज्य में अंडे की बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए पश्चिम बंगाल के पशु संसाधन विकास विभाग ने मुर्गी/हंस के अंडे के वाणिज्यिक उत्पादन में 7 गुणा बढ़ोत्तरी करने की योजना बनाई है। पिछले दो साल से विभाग इस दिशा में काम कर रहा है। विभाग के प्रयास से फिलहाल राज्य के पोल्ट्री फार्म में प्रतिवर्ष 10 करोड़ अंडे का उत्पादन होता है। मांग की तुलना में यह काफी कम है। विभाग अब इसे बढ़ाकर प्रतिवर्ष 70 करोड़ करना चाहता है। इस बावत पोल्ट्री व्यवसायियों के लिए विशेष सुविधाएं जैसे पूंजीगत अनुदान/अनुदान, मियादी ऋण पर ब्याज अनुदान, विद्युत शुल्क में छूट की घोषणा की है। इसके अलवा स्टाम्प शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन खर्च पर भी अनुदान की घोषणा की है।
पूंजीगत अनुदान/अनुदान के तहत 10 हजार अंडा उत्पादक पोल्ट्री फॉर्म के लिए 8 लाख रुपए/ प्रजनन वाले फॉर्म को पक्षियों की संख्या के आधार पर सर्वाधिक 80 लाख रुपए तक अनुदान की घोषणा की गई है। मियादी ऋण पर ब्याज अनुदान के तहत सूक्ष्म व छोटे पोल्ट्री फार्म के लिए वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने के दिन से अगले पांच वर्ष तक सर्वाधिक 75 प्रतिशत ऋण के ब्याज पर 40 प्रतिशत एवं मझोले फार्म के लिए वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने के दिन से अगले पांच वर्ष तक सर्वाधिक 75 प्रतिशत ऋण के ब्याज पर 25 प्रतिशत अनुदान की घोषणा की गई है। विभाग की ओर से सूक्ष्म व छोटे पोल्ट्री फार्म को उत्पादन शुरू होने के दिन से अगले पांच साल तक 1.50 पैसे प्रति यूनिट की दर पर तथा मझोले फार्म के 1 रुपए प्रति यूनिट की दर में बिजली मुहैया कराने का निर्णय किया गया है। स्टाम्प शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन खर्च पर 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की गई है। विभाग के मंत्री सपन देवनाथ ने बताया कि योजना का लाभ के लिए इच्छुक लोगों को विभाग के जिला निदेश से सम्पर्क कर सकते हैं।
Published on:
24 Jan 2019 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
