
West Bengal News : पश्चिम बंगाल के चार दुर्गा पूजा पंडालों को राज्यपाल ने दिया दुर्गा रत्न पुरस्कार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (west bengal) के सबसे बड़े त्यौहार दुर्गा पूजा (durga puja) का विजयादशमी के साथ समापन हो गया हैं। इस साल दुर्गा पूजा पंडाल (durga puja pandal) काफी ख़ास रहे और पंडालों की थीम ने सबका ध्यान खींचा। इस बार के सबसे उत्कृष्ट पूजा पंडालों (durga puja pandal) को सम्मानित करने के लिए बुधवार को राज्यपाल (west bengal governor) सी वी आनंद बोस ने चार दुर्गा पूजा पंडालों (durga puja pandal) को दुर्गा रत्न पुरस्कार (durga ratna awards) दिया।
west bengal governor c v ananda bose gave durga ratna awards to four durga puja pandals
इन पंडालों (durga puja pandal) में नादिया जिले से कल्याणी आईटीआई दुर्गा पूजा, कोलकाता में ताला प्रटोय दुर्गा पूजा, बारानगर का बंधुदल स्पोर्टिंग क्लब और उत्तर 24 परगना जिले में नेताजी कॉलोनी के दुर्गा पंडाल (durga puja pandal) शामिल है।
लाइटिंग और इनोवेटिव थीम के कारण मिला पुरस्कार
राजभवन के सूत्रों के अनुसार ताला प्रटोय को पंडाल में रंगों और लाइटिंग के रचनात्मक उपयोग, कल्याणी आईटीआई दुर्गा पूजा पंडाल (durga puja pandal) को भव्य सजावट के लिए, बंधुदल स्पोर्टिंग क्लब के बारानगर स्थित पंडाल को पर्यावरण चेतना और नेताजी कॉलोनी के दुर्गा पंडाल (durga puja pandal) को इनोवेटिव थीम के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।
दुर्गा रत्न पुरस्कार (durga ratna awards) के तहत चारों विजेता पांच लाख रुपये की इनामी राशि साझा करेंगे। उन्हें एक प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका भी भेंट की जाएगी। सबसे उत्कृष्ट दुर्गा पंडालों (durga puja pandal) को सम्मानित करने के लिए राज्यपाल (west bengal governor) सी वी आनंद बोस की ओर से शुरू किये गए दुर्गा रत्न पुरस्कार (durga ratna awards) बंगालियाना सार को दर्शाते हैं। इन पंडालों को बंगाल के लोगों की पसंद के आधार पर ही पुरस्कार के लिए चुना गया।
दुर्गा रत्न पुरस्कार (durga ratna awards) के लिए राज्य भर से प्रविष्टियां मांगी गई थी और राजभवन के निर्दिष्ट ई-मेल पर प्रविष्टियां प्राप्त हुई।
क्या है दुर्गा रत्न पुरस्कार ?
पूरे देश के किसी भी राज्य के कलाकारों को यह सम्मान मिल सकता है। शिक्षा, साहित्य, विज्ञान से लेकर अनुसंधान, सूचना प्रौद्यौगिकी, सामाजिक सेवा, वाणिज्य, चिकित्सा, उद्योग और कई अन्य क्षेत्रों में उपलब्धियों को दुर्गा रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा सकता हैं। इसे राज्यपाल (west bengal governor) द्वारा बंगाल की संस्कृति के प्रचार-प्रसार करने के नजरिये से देखा जा रहा हैं। फिलहाल राज्यपाल (west bengal governor) ने बंगाल के उत्कृष्ट पूजा पंडालों (durga puja pandal0 को पुरस्कार देकर सम्मानित किया हैं।
west bengal governor c v ananda bose gave durga ratna awards to four durga puja pandals
Published on:
25 Oct 2023 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
