
दिल्ली की हिंसा पर क्या बोले बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिंसा की हाल की घटनाओं की तीव्र निंदा की। कोलकाता में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के उपरांत राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि हिंसा को बढ़ावा देने तथा हिंसा में शामिल लोगों की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे लोग सभ्य समाज में रहने लायक नहीं हैं। नफरत को हिंसा का दूसरा रूप बताते हुए धनखड़ ने कहा कि इस पर चुप रहना भी मानवता के खिलाफ एक अपराध है। इससे पहले राज्यपाल ने सोशल नेटवर्क ट्वीटर पर कहा कि जो लोग हिंसा को बढ़ा रहे हैं या हिंसा के वक्त मौके का फायदा उठाते हैं वे सभ्य नहीं हैं। हिंसा में उनका विचार निंदनीय है। ऐसा चुनिंदा रुख अमानवीय है। दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर तीन दिन तक हुई हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढक़र 41 हो गई है। सीएए के खिलाफ फैली यह हिंसा अब लगभग थम गई है लेकिन इस मुद्दे पर राजनैतिक माहौल पूरा गरम है।
Published on:
28 Feb 2020 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
