
west bengal-पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा आज से शुरू
-पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा संसद ने जारी किए दिशानिर्देश
-बोर्ड ने मोबाइल फोन और स्मार्ट वॉच को लेकर भी सख्त दिशा-निर्देश दिए
कोलकाता . पश्चिम बंगाल की उच्च माध्यमिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही। पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा संसद ने परीक्षार्थियों को क्या करना है और क्या नहीं करना है, यह बताते हुए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार छात्रों को प्रत्येक परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। पहले दिन उनको परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा हॉल में पहुंचने को कहा गया है। बोर्ड ने मोबाइल फोन और स्मार्ट वॉच को लेकर भी सख्त दिशा-निर्देश दिए है।
निर्देश के अनुसार, परीक्षार्थियों को प्रत्येक परीक्षा के दिन उपस्थिति सह हस्ताक्षर रोल (एएसआर) पर हस्ताक्षर करना होता है। पहले दिन परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले और बाकी दिनों में परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर हाजिर होने को कहा गया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले निर्धारित सीट पर बैठना होगा। उनको अपने साथ पेन, पेन्सिल, स्याही, रबड़, जेमिट्री बॉक्स लाने को कहा गया है। ये चीजें दूसरे परीक्षार्थियों से नहीं ली जा सकतीं है।
---कैलकुलेटर का कर सकते हैं इस्तेमाल
संसद ने कहा कि छात्र परीक्षा के दौरान त्रिकोणमिति, लघुगणक समेत कुछ विषयों में कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। परीक्षा के अंत में, खाता परीक्षक को प्रस्तुत किया जाना चाहिए। हायर सेकेंडरी की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू दोपहर 1.15 बजे समाप्त होगी। दोपहर 12.45 बजे से पहले परीक्षा पूरी नहीं की जाएगी। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद परीक्षार्थी शौचालय जा सकते हैं। उस वक्त नोटबुक और प्रश्नपत्र को उनको अपनी बेंच पर छोड़ देना होगा।
---निरस्त कर दिया जायेगा पंजीयन
इस बार माध्यमिक परीक्षा में भी मोबाइल के प्रवेश को रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा पर्षद सख्त रहा। उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी यही रास्ता अपनाया है। इसमें कहा गया है कि कुछ विषयों में परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर के अलावा किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की एंट्री नहीं की जा सकती है। मोबाइल या स्मार्ट वॉच को लेकर परीक्षा केंद्र में नहीं जा सकते हैं। यदि किसी परीक्षार्थी के पास से मोबाइल या स्मार्ट वाच बरामद होता है तो उसका पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा।
---परीक्षा हॉल के अंदर या बाहर आपस में बात नहीं कर सकते परीक्षार्थी
संसद ने कहा कि माता-पिता को परीक्षा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी परीक्षा हॉल के अंदर या बाहर आपस में बात नहीं कर सकते। परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में परीक्षार्थियों के परिणाम निलंबित कर दिए जाएंगे। आरोपी प्रत्याशी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रवेश पत्र और पंजीकरण प्रमाण पत्र पर कुछ भी लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
--------
परीक्षार्थी और स्कूल दोनों तैयार, पहले दिन हिंदी और बांग्ला की परीक्षा
पश्चिम बंगाल की उच्च माध्यमिक परीक्षा को लेकर जहां 12वीं के छात्र उत्सुक हैं वहीं स्कूल प्रशासन भी निर्विघ्न परीक्षा सम्पन्न कराने को तैयार है। माहेश्वरी बालिका विद्यालय की प्रिंसीपल सुचित्रा रॉय ने सोमवार को पत्रिका को यह जानकारी दी। रॉय ने बताया कि उनके यहां एक स्कूल का सेंटर पड़ा है। जिसकी 390 छात्राएं उच्च माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा देंगी। जबकि उनके विद्यालय के170 छात्राओं का परीक्षा केंद्र विक्टोरिया इंस्टिट्यूशन है। 27 मार्च तक चलने वाली उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को हिंदी और बंगाली की परीक्षा होगी। उधर बड़ाबाजार स्थित श्रीदिगम्बर जैन विद्यालय के उच्च माध्यमिक प्रभारी प्रशांत कुमार पांडेय ने बताया कि हमारे यहां श्रीविशुद्धानन्द सरस्वती विद्यालय के 138 छात्र परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में छात्रों के बैठने की व्यवस्था से लेकर अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान मास्क की व्यवस्था भी अलग से रखी गई है और छात्रों को आवश्यकता होने पर उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।
Published on:
13 Mar 2023 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
