18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal: एटीएम लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

- जलपाईगुड़ी जिला पुलिस ने हरियाणा से दो को दबोचा- अब तक 25 से 30 एटीएम लूट की घटना को दे चुके हैं अंजाम

less than 1 minute read
Google source verification
West Bengal: एटीएम लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

West Bengal: एटीएम लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

जलपाईगुड़ी

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की पुलिस ने एटीएम लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इनके नाम मोहम्मद हाशिम उर्फ़ चुन्नु एवं मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ फौजी है। पिछले साल जलपाईगुड़ी के बेगुणतारी इलाके में एक एटीएम को गैसकटर से काटकर पैसे लूट लिए गए थे। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने हरियाणा की पुलिस से संपर्क कर दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों का ट्रांजिस्टर ईमान पर गुरुवार को हरियाणा से जलपाईगुड़ी लाया गया। जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों ने गुनाह कबूल लिया है। शुक्रवार को दोनों को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जाएगा।
-----
अब तक 25 से 30 एटीएम लूट की घटना को दे चुके हैं अंजाम
जलपाईगुड़ी जिला पुलिस के अधिकारियों के अनुसार दोनों से पूछताछ में पता चला है कि ये पेशेवर अपराधी हैं। विभिन्न राज्यों में घूम-घूम कर एटीएम लूट करते थे। ये अब देश के विभिन्न शहरों में 25 से 30 एटीएम लूट चुके हैं।
----
गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश तेज
पुलिस इनसे पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों का नाम व पता जानने का प्रयास कर रही है। कुछ के नाम मिले हैं। उनकी तलाश की जा रही है।