
किसान, कारोबारी व बेरोजगारों का केन्द्र बना बंगाल
- बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में सीएम ममता बनर्जी का दावा
कोलकाता.
कोलकाता में आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को आगे बढऩे का दावा किया है। सैकड़ों की संख्या में देश विदेश से आए प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए ममता ने कहा कि बंगाल आगे बढ़ रहा है। राज्य कारोबारी, किसान और रोजगार के लिए एक केन्द्र बन गया है। हम चाहते हैं कि भारत आगे बढ़े, हर राज्य तरक्की करे। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने बीते चार वर्षों की तरह इस बार भी गुरुवार से दो-दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन किया है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि गत वर्ष हुए बिजनेस समिट में 32 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था और 2020 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव दिए थे। राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि इस साल जर्मनी के अलावा आस्ट्रेलिया, चेक रिपब्लिक, कोरिया, सऊदी अरब, इंग्लैंड, इटली, जापान और पोलैंड समेत कई देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। यूरोपीय देश लक्समबर्ग पहली बार समिट में हिस्सा ले रहा है।
Published on:
07 Feb 2019 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
