
UP में दाखिल होने से पहले यहां ठहरे थे ISIS के आतंकी
कोलकाता .
आईएसआईएस के दो कुख्यात आतंकियों के उत्तर प्रदेश में दाखिल होने की खबर से पूरे देश में हड़कम्प मचा हुआ है। क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश में दाखिल होने से पहले ये दोनों आतंकी भारत में कहा ठहरे थे। आईआईएस के आतंकी ख्वाजा मोइनद्दीन और अब्दुल समद दोनों नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किए हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार दोनों सिलीगुड़ी सीमा से भारत में प्रवेश किए थे। फिर कुछ दिनों तक सिलीगुड़ी में ठहरे थे। 16 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में दोनों देखे गए थे, लेकिन केन्द्रीय अथवा पश्चिम बंगाल खुफिया पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
आतंकी ख्वाजा मोइनद्दीन और अब्दुल समद के उत्तर प्रदेश में दाखिल होने की खुफिया सूचना के बाद पूरे गोरखपुर (Gorakhpur) जोन में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
पहले सिमी का सदस्य था समद
खुफिया सूत्रों के अनुसार अब्दुल समद को फरवरी 2018 में पकड़ा गया था उसका संबंध सिमी (SIMI) से भी था। वह आतंकियों को हथियार भी मुहैया कराता है। पुणे विस्फोट में भी वो शामिल था।
Published on:
05 Jan 2020 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
