
WEST BENGAL-मेट्रो रेलवे में टोकन आज से फिर शुरू
KOLKATA METRO-कोलकाता। मेट्रो रेलवे यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गुरुवार से टोकन फिर शुरू करेगा। कोरोना काल में पिछले साल 23 मार्च से आम यात्रियों के लिए टोकन बंद थे जिसे अब चालू किया जा रहा है। उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम मेट्रो में 25 नवंबर से टोकन फिर से शुरू होगी। मेट्रो में पुराने टोकन सिस्टम बहाल करने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा चुके हैं। मेट्रो रेलवे की बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इसके अनुसार मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी मेट्रो स्टेशनों पर 40 टोकन सैनेटाइजर मशीनें पहले ही लगाई जा चुकी हैं। इन मशीनों में एकत्र टोकन को उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम मेट्रो स्टेशन पर लगभग 4 मिनट तक अल्ट्रा-वायलेट रे की मदद से सैनिटाइज किया जाएगा। यू-वी सैनिटाइजेशन के बाद ये टोकन दोबारा जारी किए जाएंगे।हर बड़े स्टेशन पर दो टोकन सैनिटाइजर मशीन इस्तेमाल के लिए रखी जाएगी। हर छोटे स्टेशन पर एक टोकन सैनिटाइजर मशीन रखी जाएगी।ये टोकन मेट्रो यात्रियों की सुविधा के लिए पहले की तरह सभी स्टेशनों के काउंटरों से जारी किए जाएंगे। टोकन स्वचालित स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीनों से भी खरीदे जा सकते हैं। यात्री अपने स्मार्ट कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज भी कर सकेंगे।---------------
Published on:
25 Nov 2021 06:20 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
