20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

West bengal news: पश्चिम बंगाल में मुसलमानों को कुछ हिन्दुओं की नफरत का प्यार से जवाब देने का मिला सन्देश

कोलकाता। भाजपा और केन्द्र सरकार के खिलाफ हमेशा आक्रामक रहने वाले राज्य के जन शिक्षा मंत्री और टीएमसी नेता सिद्दीकुल्ला चौधरी ने मुस्लिम समुदाय (muslims) को राष्ट्रीयता के रंग में रंगने और समाज में सौहार्द (harmony) बनाये रखने की नसीहत दी। उन्होंने राज्य में वक्फ संपत्ति पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया और उसे बचाने के लिए समाज के लोगों से सेचत होने का अह्वान भी किया। west bengal muslims got message to increase harmony with hindus  

Google source verification

कोलकाता। भाजपा और केन्द्र सरकार के खिलाफ हमेशा आक्रामक रहने वाले राज्य के जन शिक्षा मंत्री और टीएमसी नेता सिद्दीकुल्ला चौधरी ने मुस्लिम समुदाय (muslims) को राष्ट्रीयता के रंग में रंगने और समाज में सौहार्द (harmony) बनाये रखने की नसीहत दी। उन्होंने राज्य में वक्फ संपत्ति पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया और उसे बचाने के लिए समाज के लोगों से सेचत होने का अह्वान भी किया।

 

भारत और इंडिया पर दिया बयान

पश्चिम बंगाल (west bengal) जमीयत उल्लेमा हिंद के आम सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिद्दीकुल्ला ने कहा कि यूएनओ सहित अंतरराष्ट्रीय संस्थानों और देश के भीतर इंडिया या भारत के खिलाफ आवाजें उठाई जाती है। हमे इसका विरोध करना होगा। जमीयत उल्लेमा हिंद के आम सम्मेलन में भारत के खिलाफ काम करने वालों का विरोध करने का फैसला किया गया है। हम भारत के नागरिक हैं। हम अपने देश का अपमान सहन नहीं कर सकते हैं।

आपको बता दें कि सिद्दीकुल्ला पश्चिम बंगाल (west bengal) जमीयत उल्लेमा हिंद के प्रमुख भी है।

 


हिन्दुओं (hindus) के साथ प्यार बढ़ाने पर ज़ोर

सिद्दीकुल्ला ने सम्मेलन में बड़ी संख्या में आए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को हिन्दुओं (hindus) के समन्वय और सौहार्द बनाए रखने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि आम मुस्लिम (muslims) और हिन्दू (hindus) के बीच बेहतर संबंध है। हमे इसे और प्रगाढ़ करना होगा। लेकिन कुछ कट्टर हिन्दू (hindus) हमारे खिलाफ नफरत फैला रहे हैं। लेकिन हमें उनके नफरत का जवाब नफरत से नहीं देना है। हम उनके नफरत का जवाब प्यार (harmony) से देंगे और देश का माहौल बिगड़ने नहीं देंगे।

 

मदरसों में पढ़े गणित और विज्ञान भी

सिद्दीकुल्ला ने कहा कि मदरसे इस्लाम को बचाने रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लेकिन अब उनमें मजहबी तालिम के साथ गणित और विज्ञान भी पढ़ाया जाना चाहिए। समाज को आगे बढ़ने के लिए यह जरूरी है।

 

वक्फ संपत्ति को बचाने के लिए आगे आएं लोग

मंत्री सिद्दीकुल्ला ने इस दौरान बंगाल (west bengal) में वक्फ की संपत्ति पर अवैध दखल करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा राज्य के विभिन्न हिस्सों में वक्फ की संपत्ति पर अवैध तरीके से दखल किया जा रहा है। मैं पूछता हूं कि राज्य में कोई रामकृष्ण मिशन, भारत सेवा आश्रम और आरएसएस की संपत्ति पर जबरदस्ती दखल कर सकता है क्या? फिर वक्फ की संपत्ति पर जबरन दखल कैसे किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि हमने अभी इसके खिलाफ आंदोलन शुरू नहीं किया है। हमने सरकार से कहा है और सरकार इस पर विराम लगाने की दिशा में कदम उठा रही है। लेकिन अगर इस पर विराम नहीं लगा तो हमे आंदोलन करना होगा। हमे भी वक्फ की संपत्ति को बचाने के लिए आगे आना होगा।

west bengal muslims got message to increase harmony with hindus