13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KOLKATA METRO—कोलकाता में मेट्रो सेवा शुरू होने से पहले यात्रियों के लिए दिशा—निर्देश जारी

WEST BENGAL, KOLKATA METRO--एक ट्रेन में 400 यात्री सफर कर सकेंगे14 से शुरू हो सकती है सेवा, मेट्रो परिसर में थूकने पर 500 जुर्माना

2 min read
Google source verification
KOLKATA METRO---कोलकाता में मेट्रो सेवा शुरू होने से पहले यात्रियों के लिए दिशा---निर्देश जारी

KOLKATA METRO---कोलकाता में मेट्रो सेवा शुरू होने से पहले यात्रियों के लिए दिशा---निर्देश जारी

KOLKATA METRO RAILWAY --कोलकाता. महानगर में मेट्रो सेवा शुरू होने से पहले कोलकाता मेट्रो रेलवे की ओर से ९ सितंबर को यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गए। हालांकि मेट्रो सेवा कब से शुरू होगी इस पर अभी तक आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया लेकिन 14 सितंबर से मेट्रो सेवा फिर से बहाल होने की उम्मीद है। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही है। इससे पहले 13 सितंबर को नीट परीक्षार्थियों के लिए विशेष मेट्रो सेवा संचालित की जाएगी। 22 मार्च से ही मेट्रो सेवा पूरी तरह निलंबित है।मेट्रो सेवा फिर से बहाल करने को लेकर महाप्रबंधक मनोज जोशी प्रत्येक स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोलकाता मेट्रो रेलवे के जीएम मनोज जोशी ने पार्क स्ट्रीट और कवि सुभाष के बीच सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार का जायजा लिया। उन्होंने मेट्रो परिसर के अंदर के मार्किंग का निरीक्षण किया, जो मेट्रो यात्रियों को शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए बनाया गया है।मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद कोई कोताही नहीं हो इसके लिए पहले से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। वहीं, बुधवार को मेट्रो रेलवे की ओर से जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार बच्चों--बुजुर्गों को मेट्रों में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। मेट्रो सेवाएं सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित होगी। रविवार को सेवा बंद रहेगी और इस दिन सभी स्टेशनों व मेट्रो रेकों आदि को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। यात्रियों के लिए ई-पास जारी किया जायेगा। टोकन सिस्टम बंद रहेगा। स्मार्ट कार्ड का उपयोग और कैशलेस/ऑनलाइन लेनदेन की सुविधा होगी। स्टेशन में प्रवेश करने के लिए पहले ई-पास दिखाना अनिवार्य होगा। ई-पास का रंग सुबह आठ से रात आठ बजे तक अलग-अलग होगा। कोलकाता की एक कंपनी ने अलग-अलग रंगों के कोड वाली ई- पास प्रणाली तैयार की है। मेट्रो सेवा बहाल होने पर एक ट्रेन में अधिकतम 400 यात्री ही सफर कर सकेंगे। राज्य सरकार ने मेट्रो रेलवे को ई- पास प्रणाली शुरू करने का सुझाव दिया था। इसके बाद मेट्रो ने एक आइटी कंपनी को ऐसी प्रणाली बनाने को कहा था। स्मार्टफोन के साथ ही अन्य फोन रखने वाले भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी एप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मेट्रो स्टेशन के अंदर यात्रियों के लिए होंगे सैनिटाइजर उपलब्ध होंगे। मेट्रो परिसर में थूकने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य है।
प्रवेश के समय थर्मल गन से जांच अनिवार्य
बुकिंग काउंटर, एएफसी गेट व प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे के बीच छह फीट की दूरी रखना जरूरी है। प्रवेश के समय थर्मल गन से जांच कराना अनिवार्य है। साथ ही ड्यूटी पर तैनात मेट्रो कर्मचारियों को सहयोग करना होगा। बुखार, सर्दी व खांसी की शिकायत होने पर प्रवेश की इजाजत नहीं मिलेगी। जीएम ने मेट्रो कोचों के अंदर बनाये गये मार्किंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी स्टेशनों और एस्केलेटरों के साथ-साथ लिफ्टों में भी सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीनों का जायजा लिया। इससे पहले जोशी ने मंगलवार को पार्क स्ट्रीट से नोआपाड़ा तक सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया था।