15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL-पूर्व रेलवे ने किसान स्पेशल ट्रेन से कमाया 58.95 लाख

तारकेश्वर से नागालैंड के दीमापुर तक 29 जनवरी से शुरू हुई थी पहली वीकली किसान रेल स्पेशल ट्रेन

less than 1 minute read
Google source verification
WEST BENGAL-पूर्व रेलवे ने किसान स्पेशल ट्रेन से कमाया 58.95 लाख

WEST BENGAL-पूर्व रेलवे ने किसान स्पेशल ट्रेन से कमाया 58.95 लाख

BENGAL NEWS-कोलकाता। पूर्वी रेलवे ने तारकेश्वर से नागालैंड के दीमापुर तक 29 जनवरी से पहली वीकली किसान रेल स्पेशल ट्रेन शुरू की थी। पूर्व रेलवे ने किसान स्पेशल ट्रेन से 58.95 लाख की कमाई की। पूर्वी रेलवे सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने जारी रिपोर्ट में बताया कि इन ट्रेनों को पूर्वी रेलवे द्वारा बैक-एंड सप्लाई चेन को मजबूत करने और बड़े बाजारों में अपने उत्पादों को पहुंचाने के लिए किसानों की सेवा के लिए उपन्यास पहल के एक भाग के रूप में चलाया गया। इसने उनकी आय में वृद्धि की और समग्र रूप से अर्थव्यवस्था को मजबूत किया। साप्ताहिक किसान रेल स्पेशल ट्रेन ने अपनी यात्रा के दौरान 1654.52 टन कृषि उत्पादों का उत्पादन किया और 58.95 लाख राजस्व अर्जित किया। किसान रेल स्पेशल ट्रेनों से परिवहन किए गए कृषि उत्पादों में आलू, प्याज, अमरूद और अन्य ताजी सब्जियां थीं।एग्रो स्टेशनों से कृषि उत्पादों को उतारने की सुविधा किसान इंटरमीडिएट स्टेशनों पर भी अपनी खेप उतार सकते हैं और उतार सकते हैं। किसान रेल सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।किसान स्पेशल ट्रेनों से किसानों को अपने उत्पादों को अपने उत्पादों की प्रतिस्पर्धी कीमत हासिल करने के लिए बड़े बाजारों तक पहुंचाने का लाभ मिला। बंगाल के किसानों को इसका भारी लाभ मिला। किसानों ने किसान रेल स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत के लिए अपनी खुशी और कृतज्ञता व्यक्त की और रेलवे प्रशासन से आग्रह किया कि वे भविष्य में भी अपनी किसान रेल स्पेशल ट्रेनों को चलाना जारी रखें ताकि वे आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकें, देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी उपज का परिवहन कर सकें।...