
WEST BENGAL--विभूतियों को सम्मानित कर राष्ट्रीय बिहारी समाज ने मनाया बिहार दिवस
BENGAL NEWS-कोलकाता। समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विशिष्ट जनों को सम्मानित कर राष्ट्रीय बिहारी समाज ने सोमवार को बिहार दिवस मनाया। इस अवसर पर कोलकाता प्रेस क्लब में समारोह का आयोजन किया गया जहां मणि प्रसाद सिंह स्मृति सेवा सम्मान से 10 विभूतियों को शॉल ओढाकर, मोमेंटो, गुलदस्ता देकर नवाजा गया। इनमें समाजसेवी मो. रहाबुद्दीन, मैनेजर प्रसाद यादव, डॉ. सुग्रीव सिंह, भोजपुरी गायक अजय यादव, समाजसेवी अचार्य जमाल अहमद जमाल, सत्यप्रकाश पांडेय, गिरधारी लाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जयनारायण प्रसाद व फुटबॉल कोच सुभाष चक्रवर्ती शामिल थे। मुन्ना सिंह ने अगले साल से बिहार दिवस पर प्रत्येक बिहारवासी से अपने-अपने घर में दीप जलाने की अपील की। साथ ही उन्होंने बंगाल सरकार से बिहार दिवस पर संबंधित लोगों को सरकारी अवकाश देने का आग्रह किया। इस अवसर पर डॉ. हरेंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह, धर्मेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। समाज के संयोजक मनींद्र (मुन्ना) कुमार सिंह ने अध्यक्षता की। युवा गायक अजय यादव ने भोजपुरी गीत की सुगंध बिखेरी। मौके पर काव्य पाठ भी किया गया। ब्रजमोहन सिंह, शिवशंकर सिंह ‘सुमित’, राम पुकार सिंह आदि ने कविताओं से परिवार, समाज एवं देश के मौजूदा हालात को बताते की कोशिश की। मौके पर राम नरेश जायसवाल, धर्मेंद्र जैन, शंकर दयाल सिंह, मनोज सिंह आदर्श, युगल किशोर झा, रणधीर सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह, देवव्रत उपाध्याय, दारा सिंह, विनोद तिवारी, संतोष सिंह, रामबाबू सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, बीएन ठाकुर, अंकुल सिंह, तमन्ना परवीन एवं आकाश पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।
Published on:
22 Mar 2021 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
