
WEST BENGAL-आचार्य महाश्रमण के जन्मोत्सव पर अणुव्रत समिति हावड़ा का जाप अनुष्ठान
BENGAL NEWS-कोलकाता/हावड़ा. अणुव्रत समिति हावड़ा की ओर से 21 मई सुबह 5 से शाम 6 के बीच आचार्य महाश्रमण के 60वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 13 घंटे नवकार मंत्र की आराधना की गई। अणुव्रत समिति हावड़ा के अध्यक्ष मनोज सिंघी ने यह जानकारी दी। अपनी अनुकूलता अनुसार कम से कम एक घंटा जाप कर जाप की मुहिम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। इस जाप अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए बहुत से धर्मप्रेमियों की सहमति प्रदान हुई। लगातार 13 घंटे जाप को सफल बनाने में सभी सदस्यों का योगदान रहा। जाप में सहभागिता दर्ज कराने में अध्यक्ष मनोज सिंघी, एवं मंत्री राजेश बोहरा ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अनुष्ठान में अणुव्रत समिति हावड़ा के सदस्यों ने सहभागिता दर्ज कराई।
---
ज्ञानशाला की भक्तिमय प्रस्तुति
कोलकाता। तेरापंथधर्म संघ के 11वें आचार्य महाश्रमण के जन्मोत्सव, पाटोत्सव और दीक्षा दिवस के त्रिदिवसीय समारोह के उपलक्ष्य में लिलुआ ज्ञानशाला के बच्चों ने शुक्रवार को जूम एप के जरिए भक्तिमय प्रस्तुति दी। शुभारम्भ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान और मंगलाचरण से ज्ञानार्थी अंकिता जैन ने महाश्रमण अस्टकम से किया। आंचलिक संयोजिका डॉ. प्रेमलता चौरडिया, आंचलिक सह संयोजक संजय पारख, परामर्श दाता मालचंद भंसाली, क्षेत्रीय संयोजक प्रकाश दुगड़, मंजू घोडावत, लिलुआ सभा प्रधान न्यासी अमरचंद बैद, अध्यक्ष मनोज बैद, मंत्री दिनेश सुराणा, महिला मंडल अध्यक्ष बेला पोरवाल उपस्थित थी। ज्ञानार्थियों ने गीत, कविता, वक्तव्य से मन मोहा। प्रेमबाई ने सबको 25बोल याद करने की प्रेरणा प्रदान की और 23जनवरी को होने वाली परीक्षा की जानकारी दी। लिलुआ सभाध्यक्ष मनोज बैद ने ज्ञानशाला के कार्यक्रमों की जानकारी दी और बच्चों को प्रोत्साहित किया। मुख्य प्रशिक्षिका सुनीता बैद ने खुद के बनाए आचार्य महाश्रमण के पेंसिल स्केच और जलरंग चित्र का प्रदर्शन किया। संयोजन मुख्य प्रशिक्षिका सुनीताबैद ने किया।...
Published on:
22 May 2021 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
