
WEST BENGAL--कोरोना काल में भी चरम पर कालाबाजारी
BENGAL NEWS-कोलकाता। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी मिलावटी दौर का बोलबाला महानगर में हर किसी के मन में भय उत्पन्न करने जैसा है। लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा। कोरोना काल में जहां हर कोई शुद्धता की चाहत में ज्यादा रुपये खर्च कर रहा वहीं कुछ लोग खाने पीने की चीजों में भी मिलावट करने से बाज नहीं आ रहे। खाने के सामान में मिलावट सुनकर लोगों का भरोसा टूट गया। बड़ाबाजार के पोस्ता क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस की रेड में मिलावट करने का भंडाफोड़ होने की खबर सुनकर लोगों के मन में आक्रोष व्याप्त है। मिलावट के इस दौर में लोगों ने शुक्रवार को पत्रिका के साथ अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए ये बात कही।
--------------------------------
----ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कारवाई करनी चाहिए। इस दौर में लोग शुद्ध चीजों के अधिक दाम देने को जब तैयार हैं फिर मिलावट क्यों? कुछ लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहे।---मनीषा मूंधड़ा, गृहिणी.
----------------
---कभी किसी में मिलावट की खबर आती है तो कभी किसी और चीज में। कोरोना काल में लोग जब अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत होरहे हैं ऐसे समय किसी पर भी भरोसा करना कठिन हो गया है। ये घटनाएं सुनकर लोग अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित होते हैं।-----खुशी मोहता.
-------------------
--एक तो वैसे ही पूरी दुनिया में कोविड-१९ संक्रमण का कहर है। उसपर से लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर नकली मसाला आदि तैयार करना। चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए ऐसे मिलावटी खोरों को।----रेखा गुप्ता, गृहिणी.
------
पोस्ता की घटना ने साबित कर दिया कि चंद पैसे की खातिर कुछ मिलावटी खोर इस आपदा में भी अवसर देख रहे। ऐसे लोगों के दिल में न मानवता है न दूसरों के लिए स्नेह-दया।---वंदना पाटनी.
----
ग्राहकों ंकी सेहत से खिलवाड़ एक तरह का जघन्य अपराध है। महामारी के दौर में भी कुछ व्यापारी पैसे के लिए इस तरह का गोरखधंधा कर रहे। शर्मनाक---दिनेश लाहोटी.
---------
-----------
मुनाफा खोर मिलावटी कर लोगों की जान को जोखिम में डाल रहे। इस तरह के गलत काम करने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।---नीलिमा पाटनी.
Published on:
16 Jul 2021 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
