19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WEST BENGAL SAWAN NEWS—बाहर से ही दर्शन कर श्रद्धालुओं ने किया संतोष

सावन के दूसरे सोमवार को रही चहल पहल, बोल बंम के जयकारे लगाते कुछ शिव भक्तों की टोली भी दिखी, कोरोना के कारण कुछ मंदिर रहे बंद

less than 1 minute read
Google source verification
WEST BENGAL SAWAN NEWS---बाहर से ही दर्शन कर श्रद्धालुओं ने किया संतोष

WEST BENGAL SAWAN NEWS---बाहर से ही दर्शन कर श्रद्धालुओं ने किया संतोष

BENGAL NEWS-कोलकाता। कोविड-19 संक्रमण काल में महानगर में सावन के दूसरे सोमवार को भी मंदिरों में चहल पहल रही। जहां जबरेश्वर महादेव, तालाब बाड़ी जैसे कुछ मंदिरों में लोगों ने अंदर जा कर जलाभिषेक और पूजा की वही कोरोना के कारण कुछ बंद मंदिरों के मुख्य द्वार पर खड़े होकर बाहर से ही दर्शन कर श्रद्धालुओं ने संतोष किया। सोमवार दोपहर जरूर कम रौनक दिखी लेकिन सुबह और शाम के समय मंदिरों के बाहर बड़ी संख्या में शिवभक्तों में उत्साह दिखाई दिया। भूतनाथ मंदिर, जबरेश्वर महादेव, मोटा महादेव समेत अन्य शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए शिवभक्त पहुंचे। हालांकि कई मंदिर बंद रहे। शिवभक्त आशीष खेतान ने कहा कि भोलेनाथ की पूजा करने सुबह मंदिर गया था।
उधर २०० साल से अधिक पुराने जकरिया स्ट्रीट स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर के कार्यकर्ता संदीप सोमानी ने कहा कि लॉकडाउन में रात ९से सुबह 5 तक मंदिर के कपाट बंद रहते हैं। कॉविड प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह 5 बजे आरती-पूजा होती है।उन्होंने कहा कि सोमवार के दूसरे सोमवार पर आज भी पूजा करने आए शिवभक्त। उधर सावन की दूसरी सोमवारी पर पीठ पर गंगा जल बांधे बोल बंम के जयकारे लगाते कुछ शिव भक्तों की टोली भी एमजी रोड पर दिखाई पड़ी। हालांकि उनकी संख्या कम थी। जहां कोरोना काल से पहले पहले यहां रात भर भजन कीर्तन होता था अब इसे बंद कर दिया गया है।