
WEST BENGAL--नालियों में बहाने की बजाय दूध की बूंद के लिए तरसते बच्चों को मिले लाभनालियों में बहाने की बजाय उन करोड़ों बच्चों को दिया जाए
BENGAL SAWAN SEWA BY BHARAT RELIEF SOCIETY-कोलकाता. कोरोना काल में भी भारत रिलीफ सोसाइटी की ओर से श्रावण के पवित्र मास में सावन सेवा कार्य लगातार जारी है। इसके तहत भारत रिलीफ सोसाइटी ने 25 हजार गरीब बच्चों में दूध-बिस्कुट बांटने का निर्णय लिया है। सोसाइटी के प्रधान सचिव विश्वम्भर नेवर ने शुक्रवार शाम पत्रिका से खास बात की। नेवर ने कहा कि सोसाइटी ने सावन सेवा कार्यक्रम से यह संदेश देने की कोशिश की है कि शिव पर प्रतीकात्मक दूध अभिषेक करें लेकिन नालियों में बहाने की बजाय उसका लाभ देश के उन करोड़ों बच्चों को दिया जाए जो दूध की 1-1 बूंद के लिए तरसता है। उन्होंने बताया कि मानव सेवा ट्रस्ट के मोतीलाल नेहरू रोड लैंसडाउन शिशु मंगल अस्पताल के समीप बच्चों में दूध-बिस्कुट एवं पावरोटी वितरित की गई। जिसका 400 बच्चों ने लाभ लिया। इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष संदीप शाह एवं उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र मूंधड़ा का स्वागत किया गया। सोसाइटी कार्यकारिणी समिति के सदस्य, संयुक्त सचिव दिनेश सेठ, हरिनारायण राठी, नथमल भीमराजका, डॉ महेश कुमार माहेश्वरी, अमित मूंदड़ा, ओम प्रकाश तोदी, कृष्ण कुमार सराफ, सोसाइटी प्रबंधक संजीव राठी, सुभाष राय आदि ने वितरण कार्य में भाग लिया। सावन महीने के प्रथम दिन से अभी तक 1 दर्जन से अधिक शिविरों के माध्यम से बच्चों में दूध, बिस्कुट का वितरण किया गया। नेवर ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन 22 अगस्त तक सोसाइटी का सावन सेवा कार्यसेवा कार्य चलेगा। 25 हजार से अधिक बच्चों में दूध, बिस्कुट वितरित किए जाएंगे। 22 अगस्त को खिदिरपुर में 1 हजारबच्चों संग रक्षाबंधन मनाया जाएगा।.......................
Published on:
07 Aug 2021 03:47 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
