20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HARTALIKA-TEEJ—-सुहागिनों ने निर्जला उपवास कर मांगा अखंड सुहाग

पति की लंबी आयु और खुशहाली की कामना, मनाई हरतालिका तीज

less than 1 minute read
Google source verification
KOLKATA

HARTALIKA-TEEJ----सुहागिनों ने निर्जला उपवास कर मांगा अखंड सुहाग,HARTALIKA-TEEJ----सुहागिनों ने निर्जला उपवास कर मांगा अखंड सुहाग

HARTALIKA-TEEJ-कोलकाता।कोविड- संक्रमण के कहर के बावजूद गुरुवार को महानगर समेत आसपास के इलाकों में सुहागिनों ने हरतालिका तीज व्रत के तहत निर्जला उपवास कर सुहाग की दीर्घायु की कामना की। महानगर में बड़ाबाजार, राजाबाजार, साल्टलेक, एमजी रोड समेत टीटागढ़, नैहट्टी, विधाननगर, हावड़ा, लिलुआ, सलकिया आदि स्थानों में खासकर उप्र, बिहार की सुहागिनों ने सुहाग की दीर्घायु कामना को लेकर निर्जला उपवास किया। शाम में शिव-पार्वती की पूजा की। भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाए जाने वाले हरतालिका तीज को सुहाग का व्रत माना जाता है। मान्यता है कि इस इस व्रत को करने से सुयोग्य वर की भी प्राप्ति होती है। इस साल तीज व्रत पर खास रवि योग बना जो अत्यंत शुभकारी है। यह शुभ संयोग तकरीबन 14 साल बाद बना। इस बार हरतालिका तीज पूजा पर दो शुभ मुहूर्त पहला सुबह और दूसरा प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद बना। पौराणिक मान्यता अनुसार तीज सर्वप्रथम पार्वती ने किया था। इसलिए ये बेहद खास व्रत माना गया है। चूंकि पार्वती ने व्रत करते हुए अन्न-जल त्याग दिया था इसलिए इस व्रत को करने वाली महिलाएं अन्न जल ग्रहण नहीं करती। वे निर्जला उपवास करती हैं।.....