20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरों की खुशी में खुश व कष्ट में दुखी होते थे गंगाप्रसाद—-सोती

सप्तर्षि सभागार में शोकसभा

less than 1 minute read
Google source verification
दूसरों की खुशी में खुश व कष्ट में दुखी होते थे गंगाप्रसाद----सोती

दूसरों की खुशी में खुश व कष्ट में दुखी होते थे गंगाप्रसाद----सोती

BENGAL NEWS कोलकाता। गंगाप्रसाद ऐसे विराट व्यक्तित्व के धनी थे जो दूसरों की खुशी में खुश व कष्ट में दुखी होते थे। समाजसेवी बनवारीलाल सोती ने सप्तर्षि सभागार में आयोजित स्मृतिशेष गंगाप्रसाद व्यास की शोकसभा में यह उद्गार व्यक्त किए। राजस्थान ब्राह्मण संघ अध्यक्ष भरतराम तिवाड़ी ने उन्हें संस्था का अभिभावक बताया। तिवाड़ी ने कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई। महेंद्र पुरोहित ने शोक प्रस्ताव वाचन करते हुए उन्हें महामना बताया। विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने व्यास के विप्र समाज के प्रति लगाव को स्मरण कर उनके निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया। कोलकाता नगर निगम की कोऑर्डिनेटर मीना पुरोहित, विजय ओझा ने उनके समाजमूलक कार्यो को याद किया।शिवकिशन किराडू, बंशीधर शर्मा, दुर्गा व्यास, विष्णु शर्मा, हीरालाल किराडू, नारायणदास व्यास, सुनील शर्मा, चम्पालाल पारीक, रामकिशन चोटिया, सज्जन शर्मा, दिलीप सिखवाल, रीना जोपट, राजेश चुरा आदि ने व्यास के जीवन से अनेको स्मरण साझा किया।विप्र समाज की सभी शाखा संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित की। सत्यनारायण तिवाड़ी व रमेश शर्मा ने ईश्वर वंदना की। राजकुमार व्यास ने संचालन किया।.........