
WEST BENGAL-कोलकाता फिल्म फेस्टिवल कोविड के साये में 7से
KOLKATA INTERNATIONAL FILM FESTIVAL2022-
कोलकाता। कोलकाता समेत पूरे बंगाल में तेजी से फैल रहे कोविड संक्रमण के बीच सरकार ने कुछ पाबंदियों के साथ 7जनवरी से 27वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित करने का ऐलान मंगलवार को कर दिया।बंगाल के सूचना-संस्कृति राज्य मंत्री इंद्रनील सेन, फिल्म निर्देशक अरिंदम शील ने यह घोषणा की। इंद्रनील ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल 7 से 14 जनवरी तक चलेगा। सचिवालय नवान्न में उदघाटन समारोह होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्चुअल माध्यम से इसकी शुरुआत करेंगी। सात से 14 जनवरी तक होने वाले 27वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) का उद्घाटन कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण वर्चुअल तरीके से कराने का फैसला किया है। आम तौर पर इसके उद्घाटन का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।पश्चिम बंगाल के संस्कृति मंत्री इंद्रनील सेन ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शहर में 10 आयोजन स्थलों में 50 प्रतिशत लोगों के ही बैठने की क्षमता होगी।इस बार 161 फिल्में दिखाई जाएंगी और 200 शो होंगे। पिछले वर्ष भी 26वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न से वर्चुअली उदघाटन किया था जिसमें बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान वर्चुअल उपस्थित थे।उदघाटनफिल्म-अरण्येर दिन-रात्रि(1970) होगी जो रवींद्र सदन में प्रदर्शित होगा। 50 प्रतिशत सीटों पर दर्शकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। कोरोना के बढ़ते मामलों से पहले यह माना जा रहा था कि सरकार फिल्म फेस्टिवल रद्द कर देगी। लेकिन राज्य सरकार ने कोरोना पाबंदियों का पालन कर फेस्टिवल आयोजित करने की घोषणा की है।अरिंदम ने कहा कि कोविड नियमों अनुसार फिल्म फेस्टिवल होगा। इस वर्ष सत्यजीत रे की 100वीं वर्षगांठ है इसलिए फिल्म महोत्सव भी श्रद्धांजलि देगा। फोकस कंट्री फिनलैंड है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्देशक शुभजीत सिकदर सत्यजीत रे की स्मृति में भाषण देंगे।फिल्म हस्ती बुद्धदेव दासगुप्ता, दिलीप कुमार, जीनपाल बेलमोंडो, स्वाटिलेखा सेनगुप्ता, सुमित्रा भावे की विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी। अभिनेता सौमित्र चटर्जी का वृत्तचित्र अमी सौमित्र पहली बार कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होगा।--------
Published on:
05 Jan 2022 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
